Tuesday, 5 December 2023

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आपकी भी नहीं आई है किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त तो अभी करें यह काम, जानें क्या है इसका समाधान और तरीका

प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी गई है। ऐसे में जिन लोगों को इस किस्त के पैसे नहीं मिले हैं, वे ये कदम उठा सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:  अगर आपकी भी नहीं आई है किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त तो अभी करें यह काम, जानें क्या है इसका समाधान और तरीका

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी गई है। यह किस्त किसानों के खातों में कल यानी 15 नवंबर को जारी किया गया है। किस्त पाकर एक तरफ कई किसान जहां खुश हैं वहीं दूसरी ओर कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार उनका किस्त उन्हें नहीं मिला है।

इस हालत जिन किसानों का उनका किस्त नहीं मिला है, उन्हें क्या करना चाहिए जिससे उनकी समस्या का समाधान हो जाएं। आज के इस लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे साथ ही इस पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने यह किस्त जारी किया है। उन्होंने इस किस्त को झारखंड के खूंटी से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम से जारी किया है।

15वीं किस्त नहीं मिलने पर उठाएं यह कदम

जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें आती थी और इस बार 15वीं किस्त उन्हें नहीं मिली है, वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पालाइन नंबर संपर्क कर सकते हैं। किसान नीचे बताए गए हेल्पालाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या को साझा कर सकते है। उन्हें सबसे पहले टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करना चाहिए और उसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।

बता दें कि इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर किसान यह जान सकते है कि आखिर किस कारण उनका 15वां किस्त उनके खाते में नहीं आया है। यही नहीं वे पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 पर भी संपर्क कर सकते हैं और अपनी परेशानी को बता कर यहां से समाधान पा सकते हैं।

किसी दूसरे का भी ले सकते है मदद

इन सब के अलावा जिन किसानों की 15वीं किस्त अभी तक नहीं आई वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्हें अपनी समस्या को लिख कर इस ईमेल आईडी पर भेजना होगा और फिर वहां से जो जवाब आइएगा उसके हिसाब से आगे का काम करना होगा।

अगर आपको ईमेल नहीं भेजना आता है तो आप किसी दूसरे की भी सहायता ले सकते हैं। आप किसी साइबर कैफे वाले से भी किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल भेजवाकर अपनी समस्या को बता सकते हैं।

Advertisement

Related Post