D Gukesh : भारत के शतरंज के युवा मास्टर डी गुकेश ने नॉर्वे चेस चैंपियनशिप (Norway Chess Championship) में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा है। लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए उन्होंने हमवतन अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) को सातवें राउंड में कड़ी टक्कर के बीच हराया। यह उनकी क्लासिकल शतरंज में अर्जुन एरिगैसी पर पहली जीत है जिसने पिछले दौर में उनसे जीत दर्ज की थी। 19 वर्षीय गुकेश ने इस मुकाबले में अपने खेल का जलवा बिखेरते हुए एरिगैसी से अपनी हार का बदला भी चुकता कर लिया है और अब 11.5 अंक के साथ टॉप-3 में शामिल हो गए हैं।
कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने गुकेश
इससे पहले गुकेश ने विश्व के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी और नॉर्वे के स्टार मैग्नस कार्लसन को भी हराकर सबको चौंका दिया था। इस जीत के साथ वे रमेशबाबू प्रज्ञानानंद के बाद प्रतियोगिता के इतिहास में कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल, अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना 12.5 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं जिन्होंने चीन के वेई यी को मात दी। वहीं, कार्लसन 11 अंकों के साथ तीसरे और हिकारू नाकामुरा 8.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
गुकेश ने उठाया मौके का फायदा
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दौर में कार्लसन ने गुकेश को रोमांचक मुकाबले में हराया था, जो गुकेश का क्लासिकल शतरंज में पहला बड़ा मैच था। इस अप्रत्याशित जीत पर गुकेश के कोच ग्रैंडमास्टर विष्णु प्रसन्ना ने उनके जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा, “गुकेश ने हारते हुए भी संघर्ष नहीं छोड़ा और जैसे-जैसे समय कम होता गया उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। उनका इरादा जीतने का था या नहीं यह कहना मुश्किल है लेकिन उनकी खुशी साफ थी।”
मैग्नस कार्लसन ने गुकेश की जमकर की तारीफ
मैग्नस कार्लसन ने भी डी गुकेश की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे याद है कि मैं भी उस उम्र में था जब जज्बा आपकी चालों से भी ज्यादा मायने रखते हैं। गुकेश ने बड़ी बेहतरी से संघर्ष किया और मौके का फायदा उठाया। ऐसी स्थिति में मौका हाथ से निकलना मेरे लिए भी खतरा होता।”