Saturday, 30 November 2024

नीतीश कुमार ने पार की अश्लीलता की हद,महिलाएं आगबबूला,”माफी मांगें CM”

नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से बिहार की महिलाएं बेहद गुस्से में हैं

नीतीश कुमार ने पार की अश्लीलता की हद,महिलाएं आगबबूला,”माफी मांगें CM”

Bihar News : नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से बिहार की महिलाएं बेहद गुस्से में हैं। कई महिला संगठन मुख्य्मंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं । बिहार महिला समाज ने भी मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की निन्दा की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने को कहा है। संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष, निवेदिता झा ने कहा कि जनसंख्या के मुद्दे पर सदन में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री ने ” बहुत ही अभद्र टिप्पणी की है. जनसंख्या का मुद्दा बहुत ही गंभीर मुद्दा है लेकिन मुख्यमंत्री की ये टिप्पणी और उनकी बॉडी लैंग्वेज इसे अश्लील बना रही है. सदन में भी जिस तरह से ठहाके लगे, वो दिखाता है कि पितृसत्ता सदन के भीतर भी कितनी मजबूत है. हमारी मांग है कि उनके इस बयान को कार्रवाई से हटाया जाए, मुख्यमंत्री महिलाओं से माफ़ी मांगे और जो महिलाएं सदन में मौजूद हैं, वो इसका खुलकर विरोध करें.”

महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए मुख्य्मंत्री माफी मांगे

ये बेहद शर्मनाक बात है कि सदन के भीतर इस तरह से बात- चीत हो और उसपर कोई आपत्ती नहीं की जाए। मुख्यमंत्री के बयान से सदन की गरिमा भी नष्ट हुई है। सदन में दूसरे सदस्य जिस तरह से हंस रहे थे वह भयावह था। ये जाहिर होता है कि महिलाओं के प्रति अभी भी राजनीतिक तबका कितना कम संवेदनशील है। इस पूरे प्रकरण पर अभी तक मुख्यमंत्री की चुप्पी बेहद खतरनाक है। बिहार महिला समाज मांग करता है कि उस समय मौजूद तमाम सांसदों और मुख्यमंत्री इस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगे।

क्या कहा था नीतीश कुमार ने 

बिहार विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या वृद्धि पर सेक्स एजुकेशन को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया कि बवाल मच गया। उन्‍होंने सेक्‍स एजुकेशन को  समझाने के लिए कुछ ऐसा बयान दे दिया कि इस पर सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना की जाने लगी। उन्होंने इस दौरान पति-पत्नी के सेक्स पर लगभग 1 मिनट तक अपनी बात सभी के सामने रखी। नी‍तीश कुमार के सेक्‍स एजुकेशन पर दिए गए बयान पर बिहार विधानसभा के विधायक हँसते हुए दिखे। जबकि नीतीश के बयान पर महिला विधायक झेंप गई।

जनसंख्या वृद्धि पर चर्चा के दौरान दिया बयान

नीतीश ने जनसंख्या वृद्धि पर चर्चा के दौरान यह बयान विधानसभा में दिया था जो बाद में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जोरदार ढंग से दिखा। बिहार विधानसभा में मंगलवार को जातिगत जनगणना के आँकड़े भी रखे गए हैं। इसी दौरान जनसंख्‍या को लेकर सेक्‍स एजुकेशन की जरूरत पर नीतीश कुमार ने यह बयान दिया जिस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी नेता हंसने लगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कि जब लड़की पढ़ लेती है तो वह शादी के बाद बड़ी समझदारी से हर काम करती है और लड़का उतना समझदार नहीं होता है। वह तो रोज रात में शादी का आनंद लेना चाहते हैं उसी चक्‍कर में रोज रात में लड़कियों के साथ जबरदस्‍ती करते हैं और उसी चक्‍कर में पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो वह समझदारी से हर काम करना चाहती है। इसी बात को नीतीश ने और भी ज्‍यादा खुले शब्‍दों में सबके सामने रखा।

Caste Survey के बाद Economic Survey पेश, अन्य राज्यों में उठेगी माँग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post