Site icon चेतना मंच

समझदार बनना है तो पहले गधा बनना है जरूरी, जानिए मूर्ख आप हैं या फिर जानवर

Success Story

Success Story

Success Story : गधा (Donkey) एक ऐसा नाम होने के साथ-साथ एक ऐसा जानवर भी है जिसे देखकर और नाम सुनकर ही हंसी आना लाजमी है। अगर ऐसे में किसी को गधा कहकर पुकार लिया जाए तो आपकी पिटाई तो तय है। जाहिर है इस दौर में कोई गधा कहलाना पसंद नहीं करता क्योंकि आधे से ज्यादा इंसान ने अपने दिल और दिमाग में ये वहम पाल रखा है कि, ‘हमसे समझदार पूरी दुनिया में कोई दूसरा शख्स तो है ही नहीं।’

Success Story

‘ओए गधे इधर आना’ ये बात आपने कभी न कभी तो जरूर सुनी होगी। कई मम्मियां अपने नालायक बच्चों से परेशान होकर उन्हें गधा कह देती हैं तो कई बार आप भी अपने से छोटे को गधा कह ही देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? कि ऐसी कई सारी चीजें हैं जिसमें इंसानों से अच्छा जानवरों को माना जाता है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। कई बार जानवर हमारे आंखों पर पड़ी गलतफहमी की पट्टी हटाकर हमें सही मायने में जीना सीखा देते हैं। ऐसे में गधे को ही देख लो, भले ही गधा एक जानवर है लेकिन ऐसी कई बातें हैं जो हमें गधे से सीखकर उसे अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है।

शिकायत न करना

गधे (Donkey) का काम क्या होता है ये हर कोई जानता है। शांत स्वभाव का गधा दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद भी बिना किसी से शिकायत करने के बजाए मदमस्त रहता है। अगर गधे को उसका काम बता दिया जाए तो वह अपना काम बिना चीखे-चिल्लाए शिद्दत से करता है और अपने मालिक का सम्मान करता है। इसलिए अगर आपको अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो आपको बिना किसी शिकायत के खामोशी से मेहनत करनी है ताकि एक दिन सफलता आपके कदम चूमने पर मजबूर हो जाए।

मजबूत बनना Success Story

आज-कल ज्यादातर लोग किसी भी काम को लेकर बेहद परेशान हो जाते हैं और वो उस विषय पर इतना अधिक सोच लेते हैं कि खुद को मुश्किल में डाल देते हैं। इसलिए अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको गधे की तरह न केवल शरीर से बल्कि दिमाग से भी मजबूत व्यक्ति बनने की जरूरत है क्योंकि जो व्यक्ति अपने दिमाग को शांत कर सकता है वो हर मुश्किल का हल भी आसानी से ढूंढ लेता है।

लोगों की परवाह न करना

आज के दौर में हर शख्स ये सोचकर परेशान है कि, ‘लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे?’ दिन भर इस तरह के ख्यालात ने आज-कल के लोगों की आधी जिन्दगी बर्बाद कर रखी है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके जहन में ये सवाल मंडराता रहता है कि, ‘लोग हमारे बारे में क्या सोचेगें?’ तो आपको गधे से सीख लेने की सख्त जरूरत है क्योंकि गधे से ज्यादा समझदार कोई दूसरा जानवर नहीं है। इसीलिए समझदार होने के नाते गधे को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके बारे में कौन क्या कहता है वो बस खामोशी से अपना काम करता रहता है।

खुश रहना

आपने कई बार देखा होगा कि आप चाहे गधे को कुछ भी कह लें उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपने में मदमस्त रहता है। ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि गधे की ये आदत उसकी कमजोरी है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये गधे की कमजोरी नहीं बल्कि उसकी खासियत होती है। इसलिए आपको गधे जैसे बेजुबान जानवर से इस बात की सीख लेनी चाहिए कि लोगों की बातों को कभी भी दिल से नहीं लगाना है क्योंकि लोगों का काम है कहना और आपका काम है खुश रहना।

Zomato Special Offer : अब 30 मिनट में उठा सकेंगे इस बेहतरीन केक का लुत्फ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version