Wednesday, 19 March 2025

इस दिन खुलेंगे चार धाम के कपाट, कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Char Dham Yatra 2025 : चार धाम यात्रा का महत्व सनातन धर्म में बहुत बड़ा है। हर साल लाखों श्रद्धालु…

इस दिन खुलेंगे चार धाम के कपाट, कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Char Dham Yatra 2025 : चार धाम यात्रा का महत्व सनातन धर्म में बहुत बड़ा है। हर साल लाखों श्रद्धालु चार धाम दर्शन के लिए जाते हैं। सनातन धर्म के 12 ज्योतिर्लिंग में इन चार धामों की मान्यता बहुत ज्यादा है। अगर आप इस बार चार धाम यात्रा के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस साल (2025) 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, इसके खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तय की जाएगी।

कब होगी चार धाम यात्रा की शुरुआत?

बता दें कि, इस बार (2025) चार धाम यात्रा की शुरुआत अप्रैल के अंत में होगी। इसको लेकर इस बार उत्तराखंड में दोनों सुविधाएं (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मुहैया कराई जाएगी। जिससे इंटरनेट का प्रयोग न करने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अधिकारियों के मुताबिक, चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता की बैठक में यात्रा प्रसाशन द्वारा हुए पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों की मानें तो, बैठक में इस बार श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन सुविधा के साथ-साथ 40 प्रतिशत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण एवं देहात इलाके से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे अलग-अलग स्लॉट

उन्होंने आगे बताया कि, पिछली बार सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि बैठक में यह तय किया गया है कि श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के बाद ‘स्लॉट’ में यात्रा क्रम का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उनके मुताबिक अगर कोई श्रद्धालु चारो धामों की यात्रा करता है तो उसे उसी क्रम में  ‘स्लॉट’ दिए जाएंगे।

15 अप्रैल तक मार्गों का काम पूरा करने का निर्देश

बैठक में गढ़वाल मंडल आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को 15 अप्रैल तक चारधाम यात्रा मार्गों पर सभी कार्य पूरे करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने आगे बताते हुए कहा कि, बैठक में मौजूद पुलिस महानिरिक्षक, गढ़वाल मंडल, राजीव स्वरुप से विचार विमर्श के विनय शंकर पाण्डे ने इस बार यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग चीता पुलिस या ‘हिल पेट्रोलिंग यूनिट’ का भी निर्णय लिया गया है।

बहुत ही गौरवशाली है भारत में राजपूत समाज का इतिहास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post