Viral Video : सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजार में शातिर चोरों का भी मौजूद होना आम बात है। ये हाल सरोजनी नगर के अलावा अन्य शहरों का मार्केट का भी है, जहां शातिर बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर लोगों का सामान उड़ाकर चलते बनते हैं। भीड़ का फायदा उठाकर चोर न सिर्फ लोगों के पर्स, मोबाइल और कीमती चीजें चुराने की फिराक में रहते है, बल्कि कई दुकानदारों पर भी कड़ी नजर रखते हैं और मौका पाते ही सामान लेकर फुर्र हो जाते हैं। हम आपको ये सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया का वायरल वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है। जिसे देखकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है Viral Video में…
Sarojini में नजर आई दो चोरनियां
दरअसल सोशल मीडिया का लेटेस्टViral Video सरोजनी नगर का बताया जा रहा है। जहां दो महिलाएं भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करने में मस्त है वहीं एक शख्स महिलाओं की इस करतूत का वीडियो बनाते हुए खूब मजे लूट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो बना रहा शख्स कैमरे पर अपने आप को दिखाकर कहता है कि, ‘गाइज, आज सरोजनी के अंदर 2 चोरनिया पकड़ी गई है, मैं आपको ऐसी ही अपडेट देता रहूंगा।’ फिर वह शख्स कैमरे को लड़ाई की ओर मोड़ देता है, जहां दुकान पर दुकानदार 2 महिलाओं की चोरी पकड़ने के बाद उनसे बहस करता हुआ नजर आता है। यहां देखें वीडियो…
Kalesh over these Two Lady thieves got caught by public at Chor Bazar
pic.twitter.com/sllmuEnNia— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 25, 2024
Video को मिल चुके हैं लाखों व्यूज
इस वीडियो को सोशल मीडिया के X पर @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा, कलेश। इन दो महिला चोरों को चोर बाजार में जनता द्वारा पकड़ लिया गया। बता दें इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं वहीं यूजर्स ने इस पर भर-भरकर कमेंट भी किए हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, भाई दो चोरनियां पकड़ी गई है। मुझे लगा भाई को तो कंटेंट मिल गया आज। दूसरे लिखते हैं, बताओ चोर बाजार में चोरी हो रही है। सच में घोर कलयुग। वहीं एक अन्य यूजर का कहना है, कैमरा वाले भाई कलेश के पूरे मजे ले रहे हैं। Viral Video
दिल्ली मेट्रो बन रही नचनियों का अड्डा, ताजा वीडियो ने की सारी हदें पार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।