Viral Video : हमारे देश के लोगों को प्लास्टिक को लेकर आए दिन जागरुक किया जाता है क्योंकि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करके ऐसे ही फेंक देते हैं। जिससे हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है क्योंकि प्लास्टिक सालों साल नहीं सड़ता है। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई जगहों पर प्लास्टिक की थैलियों को बैन कर दिया गया है। आज के दौर में पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए कचड़े के साथ भी अलग-अलग तरह के इनोवेशन किए जा रहे हैं। देश के कई हिस्सों में पार्क या म्यूजियम में कचड़े की शोपीस देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स ने कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों से इतना खूबसूरत घर तैयार किया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
शख्स ने दौड़ाया गजब का दिमाग
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मिस्त्री ने कचड़े को रियूज करते हुए बिल्कुल अलग तरीके के इनोवेशन के साथ खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतलों का घर बना डाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने घर बनाने के लिए सैकड़ों बोतलों का इस्तेमाल किया है और एक अनोखा सा घर तैयार कर डाला है। वायरल वीडियो में ऐसा अनोखा घर देखकर यूजर्स की आंखें फटी रह गई है और वो सोशल मीडिया पर मिस्त्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। प्लास्टिक की बोतलों से बना यह घर काफी चर्चाएं बटोर रहा है। देखें वीडियो…
वीडियो पर मिल चुके हैं लाखों व्यूज
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम akshay_jakhar.1 नाम के यूजर ने शेयर किया ह। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों यूजर देख चुके हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स मिस्त्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, “बहुत ही सुंदर है।” दूसरे यूजर लिखते हैं, “बहुत सुंदर है लेकिन धूप में ज्यादा दिन नहीं चलेंगे, बोतलें खराब हो जाएंगी। मेहनत और पैसा दोनों जाएगा।” तीसरे यूजर लिखते हैं, “गजब।” वहीं चौथे यूजर का कहना है, “ऊपर से टाइल्स लगवा लो 100 साल तक मजबूत रहेगा।” Viral Video
क्लास में बच्चे कर रहे थे धक्का-मुक्की, आवाज सुनकर दौड़ पड़ी टीचर, नजारा देखकर…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।