पूर्व पीएम के पोते प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, रेप केस में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Bengaluru :
भारत
चेतना मंच
02 AUG 2025 05:35 PM
Bengaluru : लंबे समय तक चली सुनवाई और सबूतों की गहन जांच के बाद आखिरकार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बेंगलुरु की एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने उन्हें रेप और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में दोषी पाते हुए यह सख्त सजा सुनाई है। कोर्ट ने 5 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है। सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में रेवन्ना भावुक हो गया और फूट-फूट कर रो पड़ा। अदालत में मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर सन्न रह गए।
14 महीने में मुकदमा पूरा, 123 सबूत, 23 गवाह
सीआईडी की एसआईटी द्वारा की गई जांच में करीब 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें 123 भौतिक और डिजिटल साक्ष्य तथा 23 गवाहों के बयान शामिल थे। वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक जांच, घटनास्थलों का निरीक्षण और तकनीकी विश्लेषण अदालत के सामने रखा गया। कोर्ट ने यह मुकदमा महज 14 महीने में पूरा कर दिया, जो देश के न्यायिक इतिहास में तेज गति से निपटाए गए मामलों में एक अहम मिसाल माना जा रहा है। शुक्रवार को ही कोर्ट ने प्रज्वल को दोषी करार दिया था, और शनिवार को सजा का ऐलान कर दिया गया।
2000 अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल के गंभीर आरोप
रेवन्ना पर यह पहला फैसला है, लेकिन इससे इतर उन पर कई और गंभीर आपराधिक मामलों की जांच चल रही है। उन पर करीब 2000 अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने और उनका यौन शोषण करने का भी आरोप है। अप्रैल 2024 में उनके खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। इसके अलावा, बेंगलुरु साइबर क्राइम थाने में दो अन्य मामले दर्ज हैं, जबकि उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी केआर नगर थाने में मामला लंबित है।
घरेलू सहायिका की शिकायत से खुला पूरा मामला
प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई की नींव एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर ने रखी थी। मैसूरु निवासी इस पीड़िता की शिकायत पर सीआईडी की विशेष जांच टीम ने गहन पड़ताल की। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर शोभा कर रही थीं। सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए अंतत: उम्रकैद की सजा सुना दी।
राजनीतिक गलियारों में भूचाल
इस फैसले से न केवल कर्नाटक बल्कि देशभर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। देवेगौड़ा परिवार की प्रतिष्ठा पर गहरा असर पड़ा है। जेडीएस नेतृत्व ने इस पूरे मामले पर अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। रेवन्ना मामले में कोर्ट की सख्ती यह संकेत देती है कि यौन अपराधों में अब वीआईपी पहचान सुरक्षा कवच नहीं बनेगी। सवाल यह भी है कि क्या शेष मामलों में भी इतनी ही तेजी और निष्पक्षता से सुनवाई होगी?
Noida News : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया
भारत
चेतना मंच
13 JUN 2022 03:18 PM
Noida: नोएडा । विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम विभाग और नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा चाइल्ड लाइन द्वारा डीएलएफ मॉल नोएडा में बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जागरूकता फैलाने तथा बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एंड एक्शन ग्रुुप एवं श्रम विभाग द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बाल श्रम बढऩे के कारणों की जानकारी दी गयी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने बाल श्रम को दिखाया और बताया कि बाल श्रम किस तरह कराया जा रहा हैं।एएचटीयू टीम ने लोगो को बताया कि उनकी टीम किस प्रकार बाल सैनिकों की मदद करती है।
ग्रेटर नोएडा चाइल्ड लाइन टीम ने लोगो से विश्व बाल श्रम निषेध पर संवाद किए लोगो से सवाल पूछे और सही जवाब देने पर उसको उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम मे श्रम विभाग के संयुक्त सुभाष यादव, श्रम परिवर्तन आयुक्त डॉ संजय लाल, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार(एएचटीयू टीम), ग्रेटर नोएडा चाइल्ड डायरेक्टर, डा.माला भण्डारी, प्रोग्राम मैनेजर अदनान उस्मानी, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर उन्नति, ऋषभ, असद, चाइल्ड लाइन टीम की पूजा, राजकुमारी, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
13 JUN 2022 03:18 PM
Noida: नोएडा । विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम विभाग और नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा चाइल्ड लाइन द्वारा डीएलएफ मॉल नोएडा में बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जागरूकता फैलाने तथा बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एंड एक्शन ग्रुुप एवं श्रम विभाग द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बाल श्रम बढऩे के कारणों की जानकारी दी गयी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने बाल श्रम को दिखाया और बताया कि बाल श्रम किस तरह कराया जा रहा हैं।एएचटीयू टीम ने लोगो को बताया कि उनकी टीम किस प्रकार बाल सैनिकों की मदद करती है।
ग्रेटर नोएडा चाइल्ड लाइन टीम ने लोगो से विश्व बाल श्रम निषेध पर संवाद किए लोगो से सवाल पूछे और सही जवाब देने पर उसको उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम मे श्रम विभाग के संयुक्त सुभाष यादव, श्रम परिवर्तन आयुक्त डॉ संजय लाल, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार(एएचटीयू टीम), ग्रेटर नोएडा चाइल्ड डायरेक्टर, डा.माला भण्डारी, प्रोग्राम मैनेजर अदनान उस्मानी, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर उन्नति, ऋषभ, असद, चाइल्ड लाइन टीम की पूजा, राजकुमारी, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
Ghaziabad News : केजी इंटरनेशनल स्कूल में हुई हिंदी विज्ञापन व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
भारत
चेतना मंच
09 JUN 2022 11:42 AM
Ghaziabad / गाजियाबादः विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में बैंक ऑफ बडौदा की विजयनगर शाखा द्वारा राजभाषा हिंदी के सम्मान में विज्ञापन व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के सैकडों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में किंजल जायसवाल नेे पहला, इतेश श्रीवास्तव ने दूसरा व शगुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आशीष चौहान व वैभव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि बैंक की रीजनल हैड कोमल त्रिहान, बैंक मैनेजर अंकिता भटनागर, राजभाषा अधिकारी राही व स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा की गति अविरल है, अबाध है। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड ने कहा कि हमें अपने जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तभी हम हिंदी को उसका असली सम्मान मिल पाएगा।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
09 JUN 2022 11:42 AM
Ghaziabad / गाजियाबादः विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में बैंक ऑफ बडौदा की विजयनगर शाखा द्वारा राजभाषा हिंदी के सम्मान में विज्ञापन व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के सैकडों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में किंजल जायसवाल नेे पहला, इतेश श्रीवास्तव ने दूसरा व शगुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आशीष चौहान व वैभव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि बैंक की रीजनल हैड कोमल त्रिहान, बैंक मैनेजर अंकिता भटनागर, राजभाषा अधिकारी राही व स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा की गति अविरल है, अबाध है। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड ने कहा कि हमें अपने जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तभी हम हिंदी को उसका असली सम्मान मिल पाएगा।
Noida News : डूब क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं के चंगुल में न फंसें: सीईओ
IAS Ritu Maheshwari
भारत
चेतना मंच
02 JUN 2022 11:57 AM
Noida :नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वह यमुना व हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं के चंगुल में न फंसे। डूब क्षेत्र में निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के यमुना व हिंडन नदियों के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनी अवैध कालोनियों व फार्म हाउसों के निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।
प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हए ग्राम तिलवाड़ा में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र की लगभग 1,20,000, 00 वर्ग मीटर भूमि पर बनाये गये 55 फार्म हाउसों एवं गुलावली के डूब क्षेत्र की लगभग 25 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनाये गये 7 अवैध फार्म हाउसों व निर्माणों को वर्क सर्किल-10, भूलेख विभाग व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण ध्वस्त करने में प्राधिकरण के 150 कर्मचारी 9 जेसीबी मशीनें व 8 डम्फर शामिल रहे।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि नोएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णत: वर्जित है। इसलिए जनसामान्य डूब क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं के चंगुल में फंसकर आर्थिक नुकसान न उठाये। डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण में शामिल लोगों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
भारत
चेतना मंच
02 JUN 2022 11:57 AM
Noida :नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वह यमुना व हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं के चंगुल में न फंसे। डूब क्षेत्र में निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के यमुना व हिंडन नदियों के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनी अवैध कालोनियों व फार्म हाउसों के निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।
प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हए ग्राम तिलवाड़ा में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र की लगभग 1,20,000, 00 वर्ग मीटर भूमि पर बनाये गये 55 फार्म हाउसों एवं गुलावली के डूब क्षेत्र की लगभग 25 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनाये गये 7 अवैध फार्म हाउसों व निर्माणों को वर्क सर्किल-10, भूलेख विभाग व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण ध्वस्त करने में प्राधिकरण के 150 कर्मचारी 9 जेसीबी मशीनें व 8 डम्फर शामिल रहे।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि नोएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णत: वर्जित है। इसलिए जनसामान्य डूब क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं के चंगुल में फंसकर आर्थिक नुकसान न उठाये। डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण में शामिल लोगों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही भी की जा रही है।