Site icon चेतना मंच

Bihar Board Results : 12 वीँ के छात्रों का रिजल्ट जारी,एक क्लिक पर जाने परिणाम

Bihar board result

Bihar board result

Bihar Board Results के बारे में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी, जानिए रिजल्ट देखने के तरीके

बिहार बोर्ड के 12वीँ के परिणाम (Bihar Board Results) आज जारी हो गया हैं। बिहार बोर्ड की बारहवीँ की परीक्षा 1 से 11 फ़रवरी तक आयोजित की गयीं थीं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बारहवीँ कक्षा के Bihar Board Results की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा मुख्य बिल्डिंग में की जायेगी।

Bihar Board Results की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा की जायेगी।

बिहार बोर्ड की 12वीँ की परीक्षा में इस वर्ष कुल मिला कर 13 लाख 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 6 लाख 36 हजार छात्र व 81 हजार 975 छात्राएँ उपस्थित हुईं थीं
123 केंद्र पर जांची गयीं उत्तरपुस्तिकायें
11 फ़रवरी को समाप्त हुई 12वीँ की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जाँचने के लिए 123 केंद्रों को निर्धारित किया गया था। आपको बता दें कि इंटर की कुल 6944777 कापियों का इन केंद्रों पर मूल्यांकन किया गया है जिसके लिए 20427 प्रधान परीक्षक एवं परीक्षक की नियुक्ति की गयी थी। इसके अलावा कंप्यूटर के द्वारा जाँच के लिए कुल 1599 कर्मी निर्धारित केंद्रों पर लगाए गए थे।

Advertising
Ads by Digiday

कैसे देख सकते हैं परिणाम (Bihar Board Results)?

रिजल्ट जारी होने के बाद सभी सम्मिलित छात्र अपने परिणाम को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। दोनों ही वेबसाइट के लिंक यहाँ नीचे दिए गए हैं
biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com

मैसेज के जरिये भी जान सकते हैं रिजल्ट

बिहार बोर्ड के 12वीँ के रिजल्ट को जानने के लिए छात्र एवं छात्राएँ SMS सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। मैसेज के जरिये रिजल्ट जानने के लिए आपको BIHAR12 टाइप करके अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा व इसे 56263 पर भेजना होगा।

Ghaziabad : बुक एक्सचेंज मेले में दिखा जबरदस्त उत्साह

Exit mobile version