Site icon चेतना मंच

Bihar News : लाठीबाज एसडीएम पर गिर सकती है गाज

Patna : पटना। शिक्षक भर्ती (teacher recruitment) के अभ्यर्थियों (Candidates) पर ताबड़तोड़ लाठियां भांजने के मामले पर प्रशासन ने सख्ती है और पटना के एडीएम (SDM) पर गाज गिर सकती है। दरअसल, पटना एडीएम ने हाथ में तिरंगा लिए हुए एक अभ्यार्थी को पहले घसीटा था और फिर उसकी जमकर पिटाई की थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

पटना के जिलाधिकारी ने एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को एक वीडियो के संबंध में पत्र लिखकर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। वीडियो में उन्हें 22 अगस्त को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एसटीईटी अभ्यार्थी की पिटाई करते हुए देखा गया था। जांच कमेटी ने एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को दोषी माना है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की थी और एक जांच कमेटी का गठन किया था। उसके बाद जांच कमेटी इस बात की तफ्तीश में जुटी गई थी कि ऐसी क्या जरूरत थी जो एडीएम को खुद लाठियां भांजनी पड़ी थी।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version