Site icon चेतना मंच

Punjab Political News : पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन योजना पर राज्यपाल की मुहर

bhagwant maan

bhagwant maan

Chandigarh : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की घोषणा पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुहर लगा दी। इसके साथ ही राज्य में एक विधायक-एक पेंशन योजना लागू हो गई। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस बाबत गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार इसी वर्ष एक जुलाई को इस संबंध में विधानसभा में विधेयक लेकर आई थी। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया था। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद अब राज्य में विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी। राज्य में अब तक हर कार्यकाल की अलग-अलग पेंशन मिलती थी। यदि कोई नेता पांच बार विधायक रहा तो उसे पांच पेंशन मिलती थी, लेकिन अब एक ही पेंशन मिलेगी। विधायकों की पेंशन के संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद अब विधायकों को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद 60 हजार रुपये पेंशन और डीए ही मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले दो मई को भगवंत मान कैबिनेट ने एक विधायक, एक पेंशन योजना को मंजूरी दी थी। इसके बाद फाइल राज्यपाल को भेज दी गई थी, लेकिन राज्यपाल ने यह कहते हुए फाइल लौटा दी थी कि इस संबंध में विधानसभा में बिल पेश किया जाए। इसके बाद भगवंत मान सरकार ने एक जुलाई को विधानसभा में विधेयक पेश किया था। पंजाब में विधायकों के पास एक से ज्यादा पेंशन जा रही थी। जिस कारण सरकार पर 19.53 करोड़ का वित्तीय बोझ हर साल पड़ रहा था। कई पूर्व विधायक तो ऐसे भी हैं जिनकी पेंशन पांच लाख रुपये तक बन रही थी। सरकार के इस फैसले से हर साल खजाने पर करोड़ों रुपये का बोझ कम होगा।

Exit mobile version