Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : हाउसिंग सोसायटी में दुकानें, खुली पार्किंग बेच रहे हैं बिल्डर

Building society

Building society

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी(Group Housing Society)   में बिल्डर दुकानें, खुली पार्किंग, स्कूल व अन्य सर्विस सुविधाओं की चीजों को बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा फ्लैट बॉयर्स संस्था (नेफोमा) ने उप्र के मुख्यमंत्री से की है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह से मिलकर बिल्डरों के इस गोरखधंधे की शिकायत उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्ञापन के माध्यम से की है। नफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में प्रमोटर द्वारा सुविधा, सर्विस की दुकानें, खुली पार्किंग, स्कूल जैसे सामान्य क्षेत्र की सुविधाओं के गैर कानूनी आवंटन/बिक्री की समीक्षा व नए कानून की मांग हमने मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि बिल्डरों द्वारा यूपी अपार्टमेंट एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रमोटर इन सर्विस को बेच नहीं सकता।

अन्नू खान ने बताया कि टैक्जॉन-4 में हिमालय प्राइड सोसाइटी में तो बेसमेंट में ही 19 दुकानें बना कर बेच दी गई साथ ही गोदाम बनाकर बेच दिए गए। बिल्डर ने आपातकालीन रोड को भी कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए घेर लिया गया है तथा सी टॉवर की मेन एंट्रेस को भी हथिया लिया गया और कामर्शियल टॉयलेट के रूप में बना दिया गया है।

Advertising
Ads by Digiday

 

Exit mobile version