Site icon चेतना मंच

नए साल पर अगर जाना चाहते हैं वैष्णो देवी , तो पहले करले ये इंतज़ाम वरना पड़ेगा पछताना

Mata Vaishno Dewi

नए साल के मौके पर हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हज़ारों की संख्या में भक्त आते हैं लेकिन इस बार , जहाँ एक तरफ वैष्णो देवी भवन के सभी कमरे बुक हो गए हैं वहीँ माँ वैष्णो देवी की दिव्य आरती व प्राचीन गुफा के सामने अटका आरती की भी अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में इस समय यहाँ रूम मिलना लगभग न के बराबर हो गया है।

गौरतलब है कि कटड़ा में सामान्य से लेकर 5 सितारा तक करीब 350 होटल हैं। ऐसे में यहाँ पर कुल 45 से 55 हज़ार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था है। लेकिन पिछले साल नए साल के मौके पर यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण एक बड़ा हादसा हो गया था। मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके चलते हो सकता है कि इस बार कुछ कम श्रद्धालु माता के दर्शन के पहुंचें।

लेकिन आपको बता दें कि वैष्णो देवी यात्रा का इतिहास देखा जाये तो पूरे साल में 31 दिसंबर को ही सबसे ज़्यादा यात्रा का आंकड़ा दर्ज़ किया जाता है। साल के अंतिम दिन करीब 50 से 60 हज़ार श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

अभी तक माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार , 5 जनवरी तक वैष्णो देवी भवन पर कोई भी कमरा और हॉल उपलब्ध नहीं है। और होटल्स भी एडवांस बुकिंग से पहले ही फुल हो चुके हैं।

Exit mobile version