Site icon चेतना मंच

IPL 2023 : आज दो टीमे होंगी आमने-सामने।

IPL 2023: Today two teams will be face to face.

IPL 2023: Today two teams will be face to face.

IPL 2023 :  आईपीएल में आज वीक डे पर दो मुकाबले खेले जाएंगे पहले मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में केएल राहुल टीम अपने हार की हैट्रिक लगाई हुई है। किसी भी टीम के लिए अपने होम ग्राउंड पर इस तरह का परफॉर्मेंस उन्हें डाउन कर सकता है।

IPL 2023 :

लखनऊ की टीम ने पिछले दो मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी हैं। जबकि टारगेट काफी छोटा था। ऐसे में यह टीम आज काफी सतर्कता से खेलना चाहेगी। पॉइंट टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम 9 में से 5 में जीत कर तीसरे स्थान पर है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इतने ही मैच जीतने के बाद चौथे स्थान पर है। वह अपने रन रेट में थोड़ा सा नीचे है।

दूसरा मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ मुंबई के टीम के लिए भी बहुत अहम है वहीं दर्शकों को इस मैच में कांटे की लड़ाई देखने को मिल सकती है। पंजाब किंग्स ने भी 9 में से 5 मैच जीते हैं लेकिन रन रेट माइनस में है इसलिए वे छठे स्थान पर है। नंबर 7 पर मौजूद मुंबई इंडियंस की टीम आज का मैच जीत लेती है तो वह भी 9 में से 5 मैच जीतने के समीकरण पर आ जाएंगे। वे सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

आज के मैच

आईपीएल में आज के मैच- आईपीएल 2023 में आज पहला मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में दोपहर 3:30 पर होगा। यह मैच इन लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में होने जा रहा है।

आईपीएल 2023 में आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का है। जो मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 पर होगा।

Delhi News: CBI ने वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व CMD सीएमडी के यहां से 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

Exit mobile version