Noida News : इंस्टाग्राम (Instagram) पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के एक आरोपी को थाना फेज 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी, युवती व उसके परिजनों को बार-बार व्हाट्सएप मैसेज तथा कॉल कर परेशान कर रहा था।
3 अक्टूबर 2022 को दर्ज हुआ था मुकदमा
थाना प्रभारी विंध्यांचल तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर हिंडन नदी पुल के पास से जितेंद्र कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला जीतपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 3 अक्टूबर 2022 को एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि जितेंद्र कुमार ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से उसे तथा उसकी दो बड़ी बहनों को अश्लील एवं अभद्र मैसेज भेज कर फोटो वायरल करने की धमकी दी।
परिजनों से कर रहा था रुपयों की मांग
पीड़िता का आरोप था कि आरोपी जितेंद्र उनसे पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अभद्र मैसेज व ब्लैकमेल करने पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने युवती के फोटो व अन्य डिटेल फेसबुक के माध्यम से ली थी। इन्हीं के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
UP News : माफिया अतीक अहमद के परिवार को बिखरते देखना चाहती है यह महिला, जानें कौन है ये लेडी ?
Noida Political News : गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने वीर सिंह
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।