Friday, 29 March 2024

Noida Crime News : पुलिस की गोली ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा

Noida Crime News : नोएडा । बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 शातिर…

Noida Crime News : पुलिस की गोली ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा

Noida Crime News : नोएडा । बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश  कैब लुटेरे और स्नेचर हैं। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि थाना जारचा प्रभारी ज्ञान सिंह पुलिस बल के साथ प्यावली नहर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार भाग निकले।

Noida Crime News :

पुलिस ने पीछा कर कार को घेर कर रुकवा लिया। खुद को घिरा देखकर कार सवार दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। जवाबी मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम के केशव उर्फ गोलू पुत्र दिनेश शर्मा निवासी ग्राम ऊंचा अमीरपुर व पवन उर्फ छोटू पुत्र सुखपाल सिंह निवासी जैतपुर थाना सूरजपुर बताया। पूछताछ में केशव ने बताया कि उनसे बरामद स्विफ्ट डिजायर कार उसने गत दिनों चालक को बंधक बनाकर लूटी थी। गत 8 नवंबर को उसने विजय नगर गाजियाबाद से स्विफ्ट डिजायर कार को बुक किया था। इसके बाद वह  चालक सोनू को जारचा थाना क्षेत्र में लेकर आ गया। यहां सुनसान जगह पर चालक सोनू को फेंकने के बाद वह कार लूट कर फरार हो गया थे। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए केशव पर गाजियाबाद कोतवाली, कविनगर, दादरी, बीटा 2 तथा थाना जारचा  में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं थाना फेस-1 पुलिस के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी ने बताया कि सेक्टर-15ए नाले के पास मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे उस्मान उर्फ पुंटा पुत्र हबीब निवासी त्रिलोकपुरी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में उस्मान के पैर में गोली लगी है। इसके पास से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, एक स्कूटी, तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। पकड़ा गया उस्मान शातिर मोबाइल व चैन स्नेचर है। इस पर थाना फेस वन  में 4 तथा दिल्ली में 6 मुकदमे पंजीकृत है। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। गोली लगने से घायल दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Post