Noida : नोएडा । प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा हरिद्वार में स्थापित पतंजलि योग ग्राम में रूम बुक कराने के नाम पर एक बार फिर साइबर ठगों ने एक महिला को ठग लिया है। चेतना मंच ने पूर्व में खुलासा किया था कि पतंजलि योगग्राम में बुकिंग के नाम पर दुनिया भर के लोगों से ऑन लाइन ठगी की जा रही है।
सेक्टर -20 निवासी शुभी मिश्रा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह हरिद्वार के पतंजलि योग ग्राम में रूम बुक करने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रही थी। इस दौरान वेबसाइट से उसे एक नंबर मिला। उस पर बात करने वाले अमित कुमार नामक व्यक्ति ने उनसे रूम बुक कराने के नाम पर 60 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद जब वह हरिद्वार पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर कोई रूम बुक नहीं है। किसी व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने जब उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। शुभि मिश्रा ने अमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।