Site icon चेतना मंच

Prostitution : मसाज की आड़ में चल रहा था वैश्यावृत्ति का धन्धा, 10 धन्धेबाज धरे गए

Prostitution

Prostitution business was going on under the guise of massage, 10 businessmen arrested

आगरा। आसानी से धन कमाने की लालसा युवाओं और युवतियों को अनैतिक रास्ते पर धकेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां उजागर हुआ है। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से चार युवतियों और तीन ग्राहकों सहित कुल 10 लोगों को पकड़ा है। इनमें एक कपड़ा व्यापारी का बेटा भी शामिल है।

Prostitution

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों में दो स्पा सेंटर के संचालक और एक कर्मचारी शामिल है। इसमें एक कपड़ा व्यापारी का बेटा भी शामिल है। उसने अपने पिता से तगादा वसूलने की कहकर गया, लेकिन उसे भी स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया गया। कपड़ा व्यापारी का 21 वर्षीय बेटा पलाश खंडेलवाल तकादा करने की कहकर गया था। काफी देर तक तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई। उसका मोबाइल फोन बंद मिला। अनहोनी की आशंका पर उसके पिता गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि वह तो स्पा सेंटर पर पकड़ा गया है।

Political News : न्यायपालिका पर कब्जे के लिए धमका रही है सरकार : कांग्रेस

एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों में स्पा सेंटर संचालक दो भाई भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामले में देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि विभवनगर स्थित अरोमा स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद स्पा की गोपनीय तरीके से जांच कराई गई जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।

Prostitution

KARNATAKA NEWS: सत्ता में आने पर गृहणियों को कांग्रेस देगी 2000 रुपये: प्रियंका

थाना ताजगंज के विभव नगर में अरोमा स्पा सेंटर पर रेड की गई। यहां से पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें गोबर चौकी सिद्धार्थ नगर के रहने वाला रिंकू स्पा सेंटर का मालिक था। वह लंबे समय से अरोमा नामक स्पा सेंटर को चला रहा था। इस काम में उसने अपने भाई सनी को भी शामिल कर लिया था। पकड़े गए लोगों में आवास विकास सिकंदरा का पलाश खंडेलवाल, इटावा का कपिल यादव, मैनपुरी का ईशू शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने चार युवतियां को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें एक फिरोजाबाद और तीन आगरा की रहने वाली हैं। चारों शादीशुदा हैं और अपने पति से अलग रहती हैं।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version