Site icon चेतना मंच

UP by-Election : मैनपुरी, खतौली में सपा और रामपुर सदर में भाजपा को बढ़त

The counting of votes for the bypolls to Mainpuri Lok Sabha seat and Rampur Sadar and Khatauli assembly seats in Uttar Pradesh is underway.

The counting of votes for the bypolls to Mainpuri Lok Sabha seat and Rampur Sadar and Khatauli assembly seats in Uttar Pradesh is underway.

UP by-Election : लखनऊ, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर सदर तथा खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में मैनपुरी और खतौली में समाजवादी पार्टी (सपा) जबकि रामपुर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

UP by-Election :

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की शुरुआती मतगणना के रुझानों में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य से आगे चल रही हैं। उन्हें मैनपुरी सदर और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत बढ़त मिली है।

खतौली विधानसभा सीट पर डाक मत पत्र राउंड में पिछड़ने वाले राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रत्याशी मदन भैया ने पहले चक्र के बाद भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पर करीब एक हजार मतों से बढ़त बना ली है। रालोद और सपा के बीच गठबंधन है।

रामपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा के आकाश सक्सेना अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के आसिम राजा पर शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं।

मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई है जबकि रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीट क्रमशः सपा विधायक आजम खां और भाजपा विधायक विक्रम सैनी को अलग-अलग मामलों में सजा सुनाए जाने के कारण खाली हुई हैं। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र, सपा के गढ़ माने जाते हैं। इन सीटों के उपचुनाव के तहत इसी महीने पांच दिसंबर को मतदान हुआ था।

Exit mobile version