Monday, 4 November 2024

Uttarakhand News: रेखा आर्य ने वात्सल्य योजना को लेकर व्यक्त की नाराजगी

रेखा आर्य जो कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री है, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। रेखा आर्य ने…

Uttarakhand News: रेखा आर्य ने वात्सल्य योजना को लेकर व्यक्त की नाराजगी

रेखा आर्य जो कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री है, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। रेखा आर्य ने वात्सल्य योजना में क्रियान्वयन न होने को लेकर ये नाराजगी प्रकट की है। उनकी नाराजगी को उनके पत्र के द्वारा देखा जा सकता है। रेखा ने अन्य विभागों द्वारा वात्सल्य योजना में क्रियान्वयन न किए जाने को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिख दिया है। बस इतना ही नहीं, मंत्री ने क्रियान्वयन कराने को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया है। इसमें क्रियान्वयन कराने को लेकर बात कही गई है।

रेखा आर्य ने मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अन्य विभागों की तरफ से योजना के क्रियान्वयन की तरफ कोई भी दिलचस्पी न दिखाने को लेकर इसको दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है। उन्होंने ये भी बताया है कि 9 अगस्त को मुख्य सचिव और अन्य विभागों के बीच इसको लेकर बैठक भी हुई थी। इस बैठक में सभी विभाग के सचिवों को निर्देश भी दिए गए थे कि जल्द से जल्द इसके क्रियान्वयन को लेकर शासनादेश जारी कर दिए जाएं। ताकि हर प्रभावित बच्चे को इसका लाभ मिल सके। मगर इस बैठक का कोई लाभ नज़र आया नहीं।

इसके साथ ही मंत्री ने ये भी बताया है कि अब तक 1706 बेसहारा बच्चों के खातों में उनकी देखरेख हेतु धनराशि भेजी जा चुकी है। ये धनराशि भेजने का काम महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है। मगर उन्हें इस बात का गुस्सा और नाराजगी भी है कि अन्य किसी भी विभाग ने न तो मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का क्रियान्वयन किया और न ही इससे जुड़े हुए कोई भी शासनादेश ही जारी किए। इस बात की नाराजगी को मंत्री ने मुख्य सचिव के सामने ज़ाहिर की है। मंत्री ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और उनसे मांग की है है कि अन्य विभाग भी इस सम्बंध में तुरंत शासनादेश जारी करें। उनका मानना है कि हर प्रभावित बच्चों को समग्र रूप से इसका लाभ मिलना ही चाहिए।

Related Post