अमित शाह के बाद अब जी-23 के नेताओं से भी मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर!
Sonia Khanna
राष्ट्रीय ब्यूरो। पंजाब में मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए मजबूर किए कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। वे जल्द ही जी-23 के नेताओं के साथ मिलकर बड़ा राजनैतिक धमाका कर सकते हैं।
बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी तकरीबन एक घंटे की मीटिंग चली। हालांकि उन्होंने कि वे किसान आंदोलन को लेकर बात करने गए थे। लेकिन उनकी इस मुलाकात के बादद यह चर्चा गरमा गई है कि कैप्टन कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर सूत्र बता रहे हैं कि कैप्टन हड़बड़ी में नहीं हैं। वे कोई बड़ा राजनैतिक फैसला लेने से पहले जी-23 के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। वे सीधे-सीधे भाजपा की गोद में बैठने के बजाय सूबे में नई पार्टी का गठन कर भाजपा के साथ चुनावी तालमेल भी कर सकते हैं और उनके इस मुहिम में जी-23 के नेता मददगार साबित हो सकते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी-23 के मुखर सदस्य कपिल सिब्बल ने एक बार फिर पार्टी हाईकमान पर निशाना साधकर यह इशारा कर दिया है कि अगर कैप्टन चाहेंगे तो जी-23 उनके साथ खड़ा होने पर विचार करेगा। वहीं भाजपा को पंजाब की राजनीति में मजबूत दखल देने के लिए कैप्टन जैसे बड़े चेहरे की जरूरत है। लेकिन कैप्टन भाजपा का झंडाबरदार बनेंगे अथवा अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे। यह जी-23 के नेताओं के साथ उनकी बातचीत के नतीजों के बाद ही साफ होगा।