बसपा के जाटव वोटबैंक में सेंध लगाने की भाजपा ने की तैयारी
राष्ट्रीय ब्यूरो। मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी( बसपा) जहां ब्राह्मण सम्मेलन कर सोशल इंजीनियरिंग के द्वारा भाजपा के…
Sonia Khanna | September 30, 2021 7:53 AM
राष्ट्रीय ब्यूरो। मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी( बसपा) जहां ब्राह्मण सम्मेलन कर सोशल इंजीनियरिंग के द्वारा भाजपा के वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा ने भी बसपा पर करारी चोट देने की योजना तैयार कर अब उसे कोर जाटव मतदाताओं को साधने की बड़ी तैयारी में है। इसके लिए भाजपा अब मायावती के मुकाबले उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व जाटव समुदाय से आने वाली पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहाकि पार्टी मायावती को उनके मांद में ही मात देने के लिए बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारने जा रही है। जो न केवल जाटव बल्कि पूरे दलित समुदाय के बीच भाजपा के जनाधार को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी। यही कारण है कि राज्यपाल पद से त्यागपत्र दिलाकर उन्हें फिर से यूपी के सक्रिय राजनीति में उतारा गया है। वे प्रदेश के सभी 75 जिलों में भाजपा की ओर रैलियां करेंगी। यही नहीं जाटव समुदाय को पार्टी से जोड़ने के लिए तीन महीने के भीतर 100 से ज्यादा रैलियां आयोजित की जाएगी,जिसका वे मुख्य चेहरा होंगी। पार्टी उन्हें स्टार प्रचारक का भी दर्जा देगी। इसी कड़ी में बीते सप्ताह उनकी मुलाकात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी। इसके बाद वे यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ भी एक दौर की चर्चा कर चुकी हैँ।