Site icon चेतना मंच

Live UP Election: यूपी चुनाव का अंतिम चरण आज, पूर्वांचल की 54 सीटों पर मतदान शुरू

up-election-results-2022-live-updates-up-chunav-results-noida-jevar-live-bjp-samajwadi-party-bsp-congress

up-election-results-2022-live-updates-up-chunav-results-noida-jevar-live-bjp-samajwadi-party-bsp-congress

Live UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) आज अपने अंतिम चरण पर है। ये वह अहम चरण है, जिसे पार करने के लिए छोटे से लेकर बड़े राजनीती दल अपना जोरदार दम लगाए हुए हैं, क्योंकि इसीसे उनका सियासी कद तय होना है।

7 वें चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी करली हैं। पोलिंग मतदान सेंटर पर पार्टिया पहुंच चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वांचल की 54 विधानसभा सीटों से टोटल 613 प्रत्याशिओं की किस्मत आजमा रहे हैं।

Advertising
Ads by Digiday

>> यह भी पढ़े:-  स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी सांसद संघमित्रा बेटे अशोक समेत 24 के खिलाफ FIR दर्ज

2 करोड़ से अधिक मतदाता 54 सीटों से अपना प्रत्याशिओं को चुनने के लिए अपने मत अधिकार का उपयोग करेंगे। पूर्वांचल के जिन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है!

उनमें पीमए नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी वोटिंग होना है।

>> यह भी पढ़े:- Live UP Election 2022: यूपी के अंतिम चरण में होगी इन दिग्‍गजों की सियासत दाव पर

यहाँ होगा मतदान (Live UP Election)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का 7 वे और अंतिम चरण में गाजीपुर, वाराणसी के साथ ही आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, जौनपुर, सोनभद्र और चंदौली जिलों में वोटिंग शुरू हो गई है।

चुनाव आयोग ने 7 वे चरण के चुनाव को भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है! सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात किए जाएंगे!

>> यह भी पढ़े:- यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रूस ने सीजफायरींग का ऐलान किया

प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक कराया जा रहा है। मतदान की पूर्व संध्या पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का आयोजन गंगा सेवा निधि की और से किया जाता है।

>> यह भी पढ़े:- IRCTC:10,000 रुपये से कम में 10 दिन का टूर पैकेज, राम जन्मभूमि से पूरी-गंगासागर तक करें यात्रा

Exit mobile version