Monday, 7 October 2024

Noida Politics: UP Elections से पहले BSP को एक और झटका, गजराज नागर ने छोड़ी पार्टी

नोएडा : बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक और झटका लगा है. आए दिन बसपा छोडने वालों की कड़ी में…

Noida Politics: UP Elections से पहले BSP को एक और झटका, गजराज नागर ने छोड़ी पार्टी

नोएडा : बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक और झटका लगा है. आए दिन बसपा छोडने वालों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष (अध्यक्ष पति) गजराज नागर ने बसपा छोड़ दी है. आज प्रात: लखनऊ में नागर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. चर्चा है कि वे सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Sikandrabad Assembly constituency) से सपा के प्रत्याशी होंगे. नागर मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी भी रहे हैं.

पढ़ें : बसपा के जाटव वोटबैंक में सेंध लगाने की भाजपा ने की तैयारी

गजराज नागर जिला गौतमबुद्घनगर (Gautam Budh Nagar) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मजबूत स्तंभ माने जाते थे. वे बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) के गांव बादलपुर के ही निवासी हैं. वह मायावती के इतने नजदीक रहे हैं कि पूरे प्रदेश में उन्हें उनका भाई माना जाता था. दादरी(Dadri) सीट से 2 बार विधायक रहे सतवीर गुर्जर उनके समधी हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कराने में पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी की विशेष भूमिका रही.

पढ़ें : ब्राह्मण समाज किसी के बहकावे में न आए: मायावती

आज लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के आवास पर वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से पार्टी टिकट के लिए भी दावेदारी की है. अखिलेश यादव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कहीं अच्छी जगह उन्हें समायोजित किया जाएगा.

पढ़ें : Up Election: कुख्यात गैंगेस्टर मुख्तार की विधान सभा में बसपा सुप्रीमो का मास्टर स्ट्रोक

इस खबर ने गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) जिले की राजनीति(Politics) में व्यापक हलचल मचा दी है. राजनीतिक विश्लेषक इस घटनाक्रम को आने वाले दिनों के लिए बड़ी उथल-पुथल के रूप में देख रहे हैं. इससे दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Constituency) के समीकरण बदलने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

Related Post1