Political Update: नहीं थम रहा पंजाब कांग्रेस का घमासान
Sonia Khanna
पंजाब कांग्रेस में चल रहा घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। पार्टी महासचिव व पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने इस बाबत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर विवाद को सुलझाने का आग्रह किया है।
बतादें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी को लेकर अपनी परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने से पहले रावत बुधवार को दोनों शीर्ष नेताओं से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा। इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ का दौरा कर स्थानीय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से भी भेंट की। इस मामले में वे राहुल गांधी से भी पिछले सप्ताह भेंट की थी। लेकिन पंजाब का विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू समर्थक तकरीबन 40 विधायकों ने एक बार फिर से विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की है। वे इसके लिए दिल्ली से दो तटस्थ पर्यवेक्षकों को भेजने की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी बात हाईकमान तक पहुंच सके। माना जा रहा है कि शनिवार को अपनी दूसरे चरण की यात्रा से पहले वे एक बार फिर से पंजाब का दौरा सकते हैं।