Tuesday, 23 April 2024

UP Election 2022: आप प्रत्याशी ने पतवाड़ी में किया प्रचार

Dadri/Greater Noida : दादरी / ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह(तुगलपुर) ने पतवाड़ी गांव में लोगो के…

UP Election 2022: आप प्रत्याशी ने पतवाड़ी में किया प्रचार

Dadri/Greater Noida : दादरी / ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह(तुगलपुर) ने पतवाड़ी गांव में लोगो के बीच जन-सम्पर्क किया। बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। संजय सिंह (तुगलपुर)ने गॉंव वासियों को बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुराने बिजली के बिल माफ,24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी । 10 लाख बेरोजगारों को प्रतिवर्ष नौकरियां और नौकरी न मिलने तक रुपये 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।माताओ-बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। पूरे बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर ख़र्च किया जायेगा।किसानों को फसल का भुगतान 24 घण्टे में उनके खाते में किया जाएगा। गन्ने का दाम हर साल बढ़ाया जाएगा। प्रदेश का कोई भी जवान डयूटी पर या कोई पुलिसकर्मी शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी की स्टार प्रचारक  नीलम यादव ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में और गांव चक सबरी, छोटी मिलक व अच्छेजा गांव में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य अनिता चौधरी व  दादरी अध्यक्ष पुष्पा भाटी के साथ महिलाओं ने डोर टू डोर प्रचार कर संजय तुगलपुर के पक्ष में मांगे।

Related Post