Site icon चेतना मंच

UP Election: स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी सांसद संघमित्रा बेटे अशोक समेत 24 के खिलाफ FIR दर्ज

UP-Election-2022-FIR-lodged-against-24-including-Swami-Prasad-Maurya-daughter-BJP-MP-Sanghamitra-and-son-Ashok-featured-images-chetnamanch

UP-Election-2022-FIR-lodged-against-24-including-Swami-Prasad-Maurya-daughter-BJP-MP-Sanghamitra-and-son-Ashok-featured-images-chetnamanch

UP Election 2022: कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्रके पंचायत चाफ खलवा टोला में मंगलवार शाम समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थ कों में भिड़ंत हुई।

दोनों पक्षों के बिच मारपीट और पथराव में 6 लोग घायल हो गए और दोनों पार्टियों के काफिले में चल रहीं बारा से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बदायूं की सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य और उनके पुत्र अशोक मौर्य समेत 24 लोगों को नामजद किया गया है।

जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से तम कुही के ब्लॉक प्रमुख वशिष्ठ राय और दुदही के प्रमुख पति गोंड समेत बारा लोगों को नामजद किया है।

>> यह भी पढ़े:- कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा

पंचायत चाफ खलवा टोला में मंगलवार शाम समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी की गाड़ियों के आमनेसामने आने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

समाजवादी पार्टीयों के लोगों ने पुलिस को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद पर हमला किया है।  (UP Election)

सुरक्षा कर्मियों ने घेरे में लेते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। समाजवादी पार्टी के लोगो ने स्वामी प्रसाद के नेतृत्व में पडरौना तमकुही मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।  वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोगों का आरोप है कि, समाजवादी पार्टी समर्थित लोगों ने उन पर हमला किया है।

>> यह भी पढ़े:- पीएम मोदी का बड़ा फैसला, भारतीयों को लाने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे 4 मंत्री

समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी समर्थकों के भिड़ने के कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी के धरना स्थल पर बदायूं से भारतीय जनता पार्टी सांसद व स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा मौर्य भी पहुंच गईं।

उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर सनसनी खेज आरोप लगाया गया।  उन्होंने कहा कि, पिता पर हमले की खबर सुनकर वह आ रही थीं तो पिछले चौराहे पर उन्हें भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया था। स्थानीय पुलिस ने उन्हें वहा से निकाला।

इस विवाद से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सांसद संघमित्रा मौर्य हाथ में डंडा लिए सड़क पर अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दिख रही हैं। उनके सामने कुछ लोग खड़े हैं, जिन्हें वह अवाज देकर कह रही हैं कि आइए अब तो मैं भी आ गयी।

वीडियो में उधर से भी कुछ युवक आते दिख रहे हैं। दोनों पक्षों में नोक- झोंक भी होती दिख रही है। हालांकि ‘चेतनामंच ’ ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। (UP Election)

>> यह भी पढ़े:- “Spetsnaz” के बल पर यूक्रेन में घुसी रुसी सेना,जानें कितनी ख़तरनाक़ है ये कमांडो यूनिट
Exit mobile version