Greater Noida: ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने चुनाव प्रचार को और अधिक रफ्तार दे दी है। उन्होंने क्षेत्र के शाहपुर, रोहिल्लापुर, गढ़ी शास्त्री, नंगली शाखपुर, नंगली नंगला, नंगली, बजीतपुर, लोटस जिंक, छपरौली, मंगरौली, याकूदपुर, दल्लूपुरा, मोहियापुर और गुलावली आदि गांवों का दौरा किया। सभी स्थानों पर उनका ढ़ोल नंगाड़ों और फूलमालाओं से जोर दार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते हमारे किसानों और युवाओं का सबसे अधिक शोषण किया गया है। प्राधिकरणों के स्तर पर किसानों की समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं। लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि कड़ाके की ठंड़ के बावजूद आज भी जिले में अलग-अलग स्थानों पर कई किसान आंदोलन चल रहे हैं। लेकिन कमजोर जनप्रतिनिधियों की वजह से अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रैंग रही। वहीं स्थानीय उद्योगों में हमारे युवाओं के रोजगार के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। जिले के अधिकांश उद्योगों के बाहर बोर्ड लगे हैं कि 200 किलोमीटर की दूरी से कम के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। लेकिन प्रदेश में सपा की सरकार आई तो किसानों और युवाओं के इस शोषण को किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। राजकुमार भाटी के इन विचारों को सुनकर युवाओं व किसानों ने जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर उनके साथ बेगराज गुर्जर, संदीप लोहिया, लाट साहब लोहिया, सुनील भाटी, अतुल शर्मा, उधम पंडित्र, महेंद्र नागर, सुभाष भाटी, सुनील भाटी, पिरोज भाटी, वीर सिंह यादव, लाल सिंह गौतम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।