Saturday, 30 November 2024

UP Election 2022: वोट जरूर डालें: डीएम

Gautam Budh Nagar : गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जनपद के वोटरों से अपील की है कि वह…

UP Election 2022: वोट जरूर डालें: डीएम

Gautam Budh Nagar : गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जनपद के वोटरों से अपील की है कि वह कल (10 फरवरी) को प्रथम चरण के दौरान होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और वोट जरूर डालें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाना सभी जनपदवासियों की जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया (Social Media ) पर दिये संदेश में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती के बीच पहले चरण का मतदान कल होगा। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। डीएम ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिले में 250 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इन पोलिंग स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट, सजावट लाइट म्यूजिक होगा और सभी मिलकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मनायेंगे।

जिलाधिकारी (DM)ने कहा कि पूर्व के चुनावों में देखा गया है कि जिले में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। इस बार सभी जनपदवासियों के सामने चुनौती है कि घरों से निकलकर वोट डालें और मतदान प्रतिशत को 90 प्रतिशत तक लेकर जाएं।

Related Post