Site icon चेतना मंच

UP Election 2022: दादरी सीट पर राजकुमार भाटी की ऐतिहासिक जीत होगी: अतुल शर्मा

Dadri / Greater Noida : दादरी/ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के युवा नेता अतुल शर्मा एडवोकेट ने कहा है कि दादरी विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी की ऐतिहासिक जीत होगी। कल दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Constituency)में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में दादरी विधानसभा क्षेत्र की जनता खासतौर से ब्राहमण समाज के साथ घोर अन्याय हुआ है। अब जनता का समय आया है। जनता वोट की चोट से हर अन्याय का बदला लेगी। उन्हें क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है। क्षेत्र के हर गांव, कस्बे व शहरी क्षेत्र से यही आवाज आ रही है कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में सपा गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।
लम्बे अर्से तक भाजपा में रहे श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है। मैं उस पार्टी के युवा मोर्चे का अध्यक्ष भी रहा, किन्तु एक भी बेरोजगार युवक-युवती को भाजपा की सरकार में रोजगार नहीं मिला। अखिलेश यादव स्वयं युवा नेता हैं। वे युवा वर्ग की समस्याओं को जानते व समझते हैं। सपा की सरकार बनते ही प्रत्येक बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली का शानदार तोहफा मिलेगा। किसानों को मुफ्त में बिजली मिलेगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनका सम्मान वापस देते हुए पेंशन दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

Exit mobile version