Noida : नोएडा । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नोएडा से विधानसभा(Assembly from Noida) प्रत्याशी सुनील चौधरी(Sunil Chaudhary) ने नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग और ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव की टीम के साथ मामूरा, गिझौैड़. बिशनपुरा, सेक्टर 70 बसई, सेकटर 27, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर-4 में जनसंपर्क किया। साथ ही नोएडा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। सुनील चौधरी ने कहा कि सपा सरकार बनने पर खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। नए स्टेडियम बनाए जाएंगे। जिससे यहां के निवासियों को बाहर नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि समाजवादी कैंटीन के जरिए लोगों को सस्ती दर पर भोजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखी है। अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में जो भी कार्य हुए हैं उन्हीं का नाम बदलकर वाहवाही लूट रही है। सपा सरकार में महिलाओं का विकास व उत्थान किया गया है। वहीं श्रीमती प्रीति चौधरी ने सेक्टर-11 सेक्टर-15 में प्रचार किया। प्रचार का मुख्य नेतृत्व शम्भू प्रशाद पोखरियाल महासचिव नोएडा महानगर कर रहे थे।
श्रीमती चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है साथियों अगर इस बार विधायक अपने क्षेत्र का होगा समाजवादी पार्टी का होगा, आपका बेटा, होगा आपके बीच का भाई होगा, कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला व्यक्ति होगा।
प्रचार में मुख्य रूप से दिलवर सिंह रावत उपाध्यक्ष नोएडा महानगर,सचिव कुलदीप शर्मा,सचिव हीरा सिंह नेगी, उर्मिला चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी (मंडल अध्यक्ष) , एडवोकेट तरुण अवाना और उनकी टीम,अशोक,सागर, संतोष शर्मा, रूबी यादव, राम सहेली,सीमा शर्मा एव इस क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, स्थानीय निवासी एवं नेता मौजूद रहे।