Site icon चेतना मंच

UP Election: केशव से लेकर सुरेश तक.. UP में BJP की प्रचंड लहर के बाद भी हार गए ये 11 मंत्री

UP-Election-From-Keshav-to-Suresh-these-11-minister-lost-even-after-the-huge-wave-of-BJP-in-UP

UP-Election-From-Keshav-to-Suresh-these-11-minister-lost-even-after-the-huge-wave-of-BJP-in-UP

UP Election: उत्तर प्रदेश में भले ही प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हो, लेकिन उसके उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत 11 मंत्री चुनाव हार गए हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटें मिली हैं.

UP Election

सपा ने 111 सीटों पर जीत हासिल की है और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को 8 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी को 6 सीटें मिली हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस भी दो सीटें जीतने में कामयाब हुई, जबकि बसपा सिर्फ एक सीट पर सिमट गई.

1985 के बाद यूपी में लगातार दूसरी बार बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड लहर के बावजूद उसके कई चुनाव हार गए. हारने वाले मंत्रियों में निवर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं, जो सिराथू सीट पर सपा की पल्लवी पटेल से 7,337 मतों से हार गए.

इसके अलावा गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले की थाना भवन सीट पर रालोद के अशरफ अली खान से 10,000 से अधिक मतों से हार गए. सुरेश राणा की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबियों में है. बरेली जिले की बहेरी सीट पर मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को सपा के अताउर रहमान ने 3,355 मतों से हराया.

ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​​मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी सीट पर सपा के राम सिंह से 22,051 मतों से हार गए. योगी आदित्यनाथ सरकार में एक और मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट में सपा के अनिल कुमार से 20,876 मतों से हार गए.

>> यह भी पढ़े:- UP Election Result: 2007 में सरकार बनाने वाली मायावती की BSP सिर्फ 1 सीट पर सिमटी

Exit mobile version