जल्द ही बदल जाएगा उत्तर प्रदेश का चर्चित कानून

99 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 DEC 2024 04:19 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश का एक चर्चित कानून जल्दी ही बदल जाएगा। उत्तर प्रदेश के इस चर्चित कानून को बदले जाने का संकेत भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट से मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के इस चर्चित कानून को संविधान के अनुसार उचित नहीं माना है। एक नहीं बल्कि दो-दो मामलों में सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश के इस चर्चित कानून के विरूद्ध टिप्पणी कर चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गलत है उत्तर प्रदेश का कानून

बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर एक्ट को गलत बताया है। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर एक्ट का पूरा नाम उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम है। उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर एक्ट वर्ष-1986 में बनाया गया था। इस एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश में दो या उससे अधिक लोग एक साथ मिलकर गंभीर अपराध करते हैं तो ऐसे अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया जाता है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के इस कानून को गलत बताया है।

उत्तर प्रदेश के कानून पर क्या बोले सुप्रीम कोर्ट

आपको बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम कठोर है। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी इलाहाबाद हाईकोर्ट के पिछले साल मई में दिए आदेश को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दी। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की अधिनियम के तहत दर्ज मामले में कासगंज की जिला अदालत में उसके खिलाफ लंबित कार्यवाही रद्द करने की मांग खारिज कर दी थी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने अपील  स्वीकार करते हुए कहा, हम इस पर विचार करेंगे। पिछले नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य से याचिका पर जवाब मांगा था। शीर्ष अदालत ने तब अंतरिम आदेश के तहत याचिकाकर्ता के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई से रोक दिया था। बुधवार को याची के वकील ने कहा कि गंगा में अवैध खनन के आरोप में 1986 के अधिनियम के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले अवैध खनन में एक और एफआईआर दर्ज की गई थी। एक ही आरोप में दो बार मामले दर्ज किए गए। राज्य के वकील ने 1986 के अधिनियम के प्रावधानों का हवाला दिया। पीठ ने कहा, इस पर विचार की जरूरत है। अधिनियम के कुछ प्रावधानों की सांविधानिक वैधता को चुनौती वाली अलग याचिका भी हमारे समक्ष लंबित है। शीर्ष अदालत ने उस मामले में 29 नवंबर को नोटिस जारी कर यूपी सरकार से जवाब मांगा था। इससे पहले भी भारत का सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर एक्ट को असंवैधानिक बताते हुए तीखी टिप्पणी कर चुका है। लगता तो यही है कि उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के समाप्त होने का समय आ गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्दी ही अंतिम फैसला सुनाना वाला है। UP News

UP के मंत्री सुरेश खन्ना और नोएडा के विधायक पंकज सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

गूगल मैप पर भरोसा करना घातक, चलती कार नहर में गिरी

Goggel
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 DEC 2024 05:02 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक और सड़क हादसा गूगल मैप के कारण हुआ। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए एक कार नहर में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीसरा व्यक्ति पहले ही किसी तरह बाहर आ चुका था और उसी ने पुलिस को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार कलापुर नहर में गिर गई। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है, जब कार में सवार तीन लोग पीलीभीत की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था, जिससे कार सवार बाल-बाल बच गए। पीड़ितों का कहना है कि वे गूगल मैप की मदद से सफर कर रहे थे और उसी के बताए रास्ते का अनुसरण कर रहे थे। रिठौरा कस्बे के पास गूगल मैप ने उन्हें शॉर्टकट रास्ता दिखाया, जहां कलापुर नहर के पास बरकापुर तिराहा पर सड़क का कटाव था। इस कटाव के चलते चालक को रास्ते का अंदाजा नहीं हुआ, और कार नहर में गिर गई।

क्रेन से निकाली कार

घटना की जानकारी मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जो औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह और उनके साथी थे। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। UP News

गूगल मैप और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही

यह पहला मामला नहीं है, जब गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ हो। 24 नवंबर को भी एक कार गूगल मैप के दिखाए गलत रास्ते के कारण बरेली-बदायूं मार्ग पर अधूरे ब्रिज से गिर गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने गूगल मैप के उपयोग और पीडब्ल्यूडी के कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि गूगल मैप का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और स्थानीय जानकारी भी जरूर लें। UP News

फर्जी IAS अफसर बनकर रिटायर्ड जज की बेटी को फंसाया, फिर किया ब्लैकमेल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फर्जी IAS अफसर बनकर रिटायर्ड जज की बेटी को फंसाया, फिर किया ब्लैकमेल

W
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 DEC 2024 03:38 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड जज की बेटी को अपने झांसे में फंसा लिया। उसने पहले पीड़िता को ब्लैकमेल किया और धमकियां देकर उस पर शादी का दबाव बनाने की कोशिश की। जब युवती ने उसकी मांगें मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उसकी तस्वीरों और निजी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

युवक ने किया फर्जीवाड़ा

पीड़िता की मुलाकात बिहार निवासी दीपक कुमार से हुई, जिसने खुद को आईएएस अधिकारी बताया। धीरे-धीरे उसने पीड़िता का विश्वास जीत लिया और फिर शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने शादी से इनकार किया, तो आरोपी ने उसके निजी दस्तावेजों और तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता और उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी भी दी।

पिता की मौत का कारण बना सदमा

इस घटना के कारण पीड़िता के रिटायर्ड जज पिता गहरे सदमे में आ गए और छह महीने पहले उनकी मृत्यु हो गई। परिवार पहले से ही गमगीन था और अब आरोपी की धमकियों ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने धमकी दी है कि अगर पीड़िता ने शादी नहीं की, तो वह उसे पेट्रोल और शराब डालकर जला देगा। यहां तक कि उसकी मां का सिर काटकर नदी में फेंकने की भी बात कही।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की जांच जारी है। बता दें कि पिछले महीने भी लखनऊ में एक रिटायर्ड जज की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह एक हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मरी थी। उनके पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था।

परिवार की सुरक्षा की गुहार

पीड़िता की मां ने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। UP News

जब भ्रष्टाचार के सामने हार जाए इंसानियत, लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।