UP News : उत्तर प्रदेश में विधायकों का जलवा दिखाने वाला भौकाल जल्दी खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) सतीश महाना ने इस दिशा में बड़ी पहल की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर की पहल पर विधानसभा सचिवालय तथा गृह विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उत्तर प्रदेश विधान सभा के स्पीकर के नए निर्देश मई के पहले सप्ताह से लागू हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के कुछ विधायक दिखाते हैं जबरन भौकाल
दरअसल भौकाल शब्द पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचलित है। भौकाल का मतलब होता है जबरन अपना रुतबा दिखाना। उत्तर प्रदेश के कुछ विधायक जबरन अपना रुतबा (भौकाल) दिखाने के लिए गाडिय़ों का बड़ा-बड़ा काफिला लेकर चलते हैं इन सभी गाडिय़ों पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा सचिवालय से जारी VIP पास लगे रहते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास लगी हुई गाडिय़ों को रोकने की हिम्मत पुलिस भी नहीं करती है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने विधायकों के भौकाल वाले गाडिय़ों के पास पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।
अप्रैल के आखिर तक रद्द किए जाएंगे विधायकों के पास
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने बताया है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अप्रैल के आखिर तक पहले से जारी सभी विधानसभा पास निरस्त करने के लिए कहा है। अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पास जारी होंगे। नए नियम के तहत एक विधायक को बस 2 पास दिए जाएंगे. इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में विधायक और पूर्व विधायक के नाम पर जारी होने वाले अनगिनत पासों पर लगाम लग जाएगी।
बता दें कि यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में स्पीकर सतीश महाना ने पांच मार्च 2025 को कहा था- विधायकों को वाहन के जो पास विधानसभा सचिवालय से निर्गत किए जाते हैं उनको फर्जी तरीके से मैप करके डुप्लीकेट पास बनाकर उनका दुरुपयोग हो रहा है। विधानसभा द्वारा वाहन का जो पास निर्गत किए जाते हैं वह अत्यंत महत्त्वपूर्ण है एवं उसका दुरुपयोग ना हो अथवा उसको कोई फर्जी पास ना बनाए इसकी जिम्मेवारी हम सब सदस्यों की भी है। जिसके माध्यम से यह पास निर्गत किए गए हैं इससे सुरक्षा के गंभीर प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं। स्पीकर ने कहा था- कतिपय ऐसे मामले में शासन के गृह विभाग को जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अत: यह अपेक्षित है कि सभी सदस्यगण इस संबंध में सहयोग प्रदान करें एवं कतिपय आवश्यक कदम उठाएं।
UP News :
स्पीकर ने कहा था- विधायकों को दो वाहन के पास विधानसभा सचिवालय से अनुमन्य है इसके अतिरिक्त जो पास निर्गत किए जाते हैं उनके बारे में विधानसभा सचिवालय को सख्त निर्देश दिए गए हैं उन पर रोक लगाई जाए। इस संबंध में सदस्यों से भी यह अपेक्षित है वाहन के दो पास के अतिरिक्त अन्य वाहन के प्रवेश पत्रों हेतु अनुरोध ना करें। UP News :
नोएडा में नशे का कारोबार करने वालों की शिकायत पड़ी भारी, घर पर कर दिया हमला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।