Site icon चेतना मंच

गूगल मैप पर भरोसा करना घातक, चलती कार नहर में गिरी

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक और सड़क हादसा गूगल मैप के कारण हुआ। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए एक कार नहर में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीसरा व्यक्ति पहले ही किसी तरह बाहर आ चुका था और उसी ने पुलिस को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार कलापुर नहर में गिर गई। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है, जब कार में सवार तीन लोग पीलीभीत की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था, जिससे कार सवार बाल-बाल बच गए। पीड़ितों का कहना है कि वे गूगल मैप की मदद से सफर कर रहे थे और उसी के बताए रास्ते का अनुसरण कर रहे थे। रिठौरा कस्बे के पास गूगल मैप ने उन्हें शॉर्टकट रास्ता दिखाया, जहां कलापुर नहर के पास बरकापुर तिराहा पर सड़क का कटाव था। इस कटाव के चलते चालक को रास्ते का अंदाजा नहीं हुआ, और कार नहर में गिर गई।

क्रेन से निकाली कार

घटना की जानकारी मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जो औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह और उनके साथी थे। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। UP News

गूगल मैप और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही

यह पहला मामला नहीं है, जब गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ हो। 24 नवंबर को भी एक कार गूगल मैप के दिखाए गलत रास्ते के कारण बरेली-बदायूं मार्ग पर अधूरे ब्रिज से गिर गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने गूगल मैप के उपयोग और पीडब्ल्यूडी के कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि गूगल मैप का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और स्थानीय जानकारी भी जरूर लें। UP News

फर्जी IAS अफसर बनकर रिटायर्ड जज की बेटी को फंसाया, फिर किया ब्लैकमेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version