UP News : उत्तर प्रदेश को 6 नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। उत्तर प्रदेश को मिले 6 आईएएस अधिकारियों में वर्ष-2023 की यूपीएसई परीक्षा को टॉप करने वाला टॉपर आईएएस अधिकारी भी शामिल है। उत्तर प्रदेश को मिले सभी 6 नए आईएएस अधिकारी जल्द ही उत्तर प्रदेश की सेवा करना शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 6 नए आईएएस अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर देगी।
कौन हैं उत्तर प्रदेश के 6 नए आईएएस अधिकारी
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने UPSC- 2023 की परीक्षा पास करने वाले आईएएस अधिकारियों का कैडर आवंटित कर दिया है। यूपी के कैडर आवंटन के तहत 2023 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले देश के टॉपर आईएएस अधिकारी आदित्य श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया है। आदित्य श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। टॉपर होने के कारण उन्हें होम कैडर मिला है। उनके साथ ही उत्तर प्रदेश के मूल निवासी नौशीन को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। हरियाणा के रहने वाले शौर्य अरोड़ा को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। त्रिपुरा के मूल निवासी कुणाल रस्तोगी को भी उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया है। दिल्ली के रहने वाले अयान जालान को भी उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया है। साथ ही बिहार के मूल निवासी शिवम कुमार उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। इसके अलावा ओडि़शा के मूल निवासी अनिमेष प्रधान को होम कैडर ओडि़शा मिला है। तेलंगाना के निवासी दोनुरु को महाराष्ट्र कैडर, केरल के मूल निवासी पी के सिद्धार्थ रामकुमार को महाराष्ट्र कैडर, दिल्ली की रुहानी को हरियाणा कैडर, दिल्ली की ही सृष्टि डबास को राजस्थान कैडर, अनमोल राठौड़ को जम्मू एवं कश्मीर एजीएमयूटी कैडर, राजस्थान के आशीष कुमार को मध्य प्रदेश कैडर, उत्तर प्रदेश की ऐश्वर्यम प्रजापति को राजस्थान कैडर, महाराष्ट्र के कुश मोटवानी को होम कैडर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनिकेत शांडिल्य को मध्य प्रदेश कैडर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली मेधा आनंद को राजस्थान कैडर, झारखण्ड निवासी स्वाति शर्मा को राजस्थान कैडर, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आकाश वर्मा को महाराष्ट्र कैडर तथा राजस्थान के रहने वाले पुरूराज सिंह सोलंकी को कर्नाटक कैडर मिला है। लिस्ट में कुल 180 आईएएस अभ्यर्थियों के नाम हैं जिन्हें कैडर अलॉट किया गया है। अब संबंधित राज्य सरकारों द्वारा इन आईएएस अधिकारों की पोस्टिंग की जाएगी। UP News