आयुष्मान और रश्मिका की खूनी लव स्टोरी, मेकर्स ने किया बड़ा अनाउंसमेंट

फिल्म की कहानी
'थामा' एक खूनी प्रेम कहानी है, जिसमें आपको हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में एक पिशाच का किरदार निभाने वाले हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनके साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी। मेकर्स ने 'थामा' का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी चाहिए थी, लेकिन ये कहानी खून-खराबे से भरी हुई है'। फिल्म में आयुष्मान एक नर-पिशाच का किरदार निभाने वाले हैं, जो इंसानों का खून पीता है। इन दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पंसद कर रहे है।हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं 'थामा'
आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैम्पायर लुक का फिल्टर लगाकर अपनी फोटो शेयर की थी, जिससे यह संकेत मिला था कि वह जल्द ही एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। और अब यह बात साफ हो गई है कि वह 'थामा' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने पहले ही 'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च पर 'थामा' की घोषणा कर दी थी, जिससे यह साफ हो गया था कि हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज की अगली फिल्म 'थामा' होगी।कब रिलीज होगी फिल्म
'थामा' फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी। इस नई हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम 'थामा' है। ये फिल्म भी दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी। इस यूनिवर्स की पहले की सभी फिल्में 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी 'मुंज्या' के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार करेंगे। हालांकि, फिल्म के लिए दर्शकों का लंबे समय का इंतजार करना होगा।थामा फिल्म की स्टार कास्ट
थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभाएगें। साथ ही परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी भी फिल्म में साथ नजर आएगे। थामा फिल्म के निर्देशक अमन लेखा है। और इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन है, जिन्होनें स्त्री' और 'मुन्ज्या' जैसी हिट फिल्में दी है।रामायण की शूटिंग पूरी, भगवान राम की कहानी जल्द दिखेगी बड़े पर्दे पर
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
फिल्म की कहानी
'थामा' एक खूनी प्रेम कहानी है, जिसमें आपको हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में एक पिशाच का किरदार निभाने वाले हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनके साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी। मेकर्स ने 'थामा' का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी चाहिए थी, लेकिन ये कहानी खून-खराबे से भरी हुई है'। फिल्म में आयुष्मान एक नर-पिशाच का किरदार निभाने वाले हैं, जो इंसानों का खून पीता है। इन दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पंसद कर रहे है।हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं 'थामा'
आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैम्पायर लुक का फिल्टर लगाकर अपनी फोटो शेयर की थी, जिससे यह संकेत मिला था कि वह जल्द ही एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। और अब यह बात साफ हो गई है कि वह 'थामा' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने पहले ही 'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च पर 'थामा' की घोषणा कर दी थी, जिससे यह साफ हो गया था कि हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज की अगली फिल्म 'थामा' होगी।कब रिलीज होगी फिल्म
'थामा' फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी। इस नई हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम 'थामा' है। ये फिल्म भी दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी। इस यूनिवर्स की पहले की सभी फिल्में 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी 'मुंज्या' के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार करेंगे। हालांकि, फिल्म के लिए दर्शकों का लंबे समय का इंतजार करना होगा।थामा फिल्म की स्टार कास्ट
थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभाएगें। साथ ही परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी भी फिल्म में साथ नजर आएगे। थामा फिल्म के निर्देशक अमन लेखा है। और इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन है, जिन्होनें स्त्री' और 'मुन्ज्या' जैसी हिट फिल्में दी है।रामायण की शूटिंग पूरी, भगवान राम की कहानी जल्द दिखेगी बड़े पर्दे पर
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







