Gauhar Khan Birthday Special- गौहर खान की असल जिंदगी पर बन चुका है शो, कई बार हो चुकी हैं कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार

Picsart 22 08 23 08 04 19 717
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
Gauhar Khan Birthday Special- गौहर खान भले ही बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाई गई लेकिन ये एक बेहतरीन मॉडल हैं। इनके आइटम सॉन्ग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। आज गौहर का 39वां जन्मदिन है। इनका जन्म 23 अगस्त 1983 में पुणे में हुआ था। गौहर का जन्म एक मुस्लिम परिवार में ही हुआ था। गौहर की एक बहन है जिनका नाम निगार खान है। निगार भी टीवी का एक बहुत ही मशहूर चेहरा है। हालांकि निगार ने शादी के बाद टीवी से दूरी बना ली। गौरतलब है कि गौहर खान (Gauhar Khan Husband) ने भी बीते साल सोशल मीडिया स्टार आवेज़ दरबार के भाई जैद दरबार से निकाह किया है। जैद भी अपने भाई की तरह ही एक सोशल मीडिया फेम हैं। शादी के बाद गौहर भी अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं। आइये जानते हैं गौहर से जुड़ी कुछ और बातें।

2002 में गौहर ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत:-

इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए गौहर ने बहुत मेहनत की है। बतौर मॉडल 2002 में गौहर ने मनोरंजन जगत में कदम रखा था। इसके बाद इन्होंने फिल्मों, म्यूजिक एलबम हर जगह काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इन्हें मॉडल के रूप में ही मिली। गौहर खान सलमान खान के शो बिग बॉस 7 (Gauhar Khan in Bigg Boss 7) की विनर भी रह चुकी हैं। विनर होने के बाद लोग इन्हें और भी पसंद करने लगे।

2003 में की थी साजिद खान से सगाई:-

गौहर का नाम साजिद खान के साथ भी जुड़ चुका है।। साजिद मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के भाई हैं। खबरों के मुताबिक इन दोनों ने 2003 में एक दूसरे से सगाई की थी और फिर कुछ निजी कारणों से दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए थे। इनकी सगाई बहुत ही शांति से हो गई थी। सगाई की भनक भी किसी को नहीं हो पाई थी। इसके बाद गौहर का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। उनके साथ ही बिग बॉस 7 में कुणाल टण्डन में शो में नज़र आए थे। इनके साथ भी इनके अफेयर के काफी चर्चे थे।

गौहर की रियल लाइफ पर बन चुका है शो:-

गौहर खान और उनकी बहन निगार खान दोनों ने ही अपने दम पर पॉपुलैरिटी हासिल की है। दोनों ने काकी स्ट्रगल करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। इन दोनों की रियल लाइफ पर एक शो भी बन चुका है। इस शो का नाम 'खान सिस्टर्स' था। इस शो में दोनों बहनें नज़र आई थीं और दोनों का काफी झगड़ा भी हुआ था। एक बार एक शख्स ने गौहर को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। उसने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उसे लगता था कि गौहर को मुस्लिम होकर ऐसे अश्लील कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसके बाद गौहर को शॉक लग गया था। हालांकि उस शख्स को पुलिस ने तुरंत हिरासत में भी ले लिया था।
KK Birthday Special- एक एलबम ने रातोंरात बदल दी थी इनकी किस्मत
अगली खबर पढ़ें

KK Birthday Special- एक एलबम ने रातोंरात बदल दी थी इनकी किस्मत

Picsart 22 08 23 07 54 37 060
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:19 AM
bookmark
KK Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का जन्म आज ही के दिन 1968 में हुआ था। इनका जन्म दिल्ली शहर में हुआ था। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ है। इनकी आवाज़ तो ऐसी थी जो सभी को अपनी ओर खींच लेती थी। केके ने सिंगिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। इन्होंने बॉलीवुड के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। हालांकि बहुत छोटी सी उम्र में ही केके हम सबको छोड़कर भी चले गए। लेकिन उनकी आवाज़ की गूंज अभी भी हम सभी के दिलों में जिंदा है और पीढ़ी फिर चाहे जो हो केके के गाने सभी की फेवरेट सांग्स की सूची में सबसे ऊपर ही रहेंगे। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें।

मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की नौकरी छोड़ बॉलीवुड में ली एंट्री:-

दिल्ली में जन्मे केके (KK) की स्कूलिंग भी दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से हुई है। इसके बाद करोड़ीमल कॉलेज से केके ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। बैचलर्स की डिग्री हासिल कर लेने के बाद इन्होंने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी की। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में आना था। इसीलिए उन्होंने। नौकरी बीच में ही छोड़ दी और बॉलीवुड में एंट्री ले ली। फिर फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले इन्होंने 35000 से भी ज्यादा जींगल्स गाए थे।

 म्यूजिक एलबम 'पल' से की थी करियर की शुरुआत:-

केके ने अपने करियर की शुरुआत 'पल' एलबम से की थी। हालांकि इससे पहले इन्होंने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के सपोर्ट में 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। उस टाइम तो क्रिकेट का बुखार सबको चढ़ा था। ऐसे में इनके गाने को सभी ने बहुत पसंद किया था। फिर इन्होंने पल एलबम से डेब्यू किया। केके ने कंपोजर लेसले लुइस के साथ मिलकर यह एलबम बनाया था। बस इसी एलबम से इनकी किस्मत जाग गई और रातोंरात केके की ज़िंदगी बदल गई। इसके बाद तो धीरे- धीरे इनकी आवाज़ का जादू ऐसा चला कि हर तरफ बस इन्हीं के गाने चलने लगे। फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम में केके ने 'तड़प तड़प' गाना गाया और यह गाना छा गया। इसके बाद इन्होंने काफी गाने गाए जिसमें से यारों', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने', 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी सब है' जैसे गाने ज्यादा पॉपुलर हैं। इसी के साथ केके (KK) की सबसे खास बात यह थी कि यह बहुत ही सिंपल लाइफ जीते थे और कैमरे के ज्यादा सामने नहीं आते थे। जहां आजकल के सेलेब्रिटीज़ विवादों से घिरे रहते हैं, वहीं केके का इन सबसे कोई भी नाता नहीं था। केके के अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। केके का कहना था कि उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। आज केके हमारे बीच नहीं है, लेकिन इनके सुरों से सजा हुआ गीत हमारे जीवन का हमेशा महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।
Randeep Hooda Birthday Special- पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, लेकिन रणदीप का सपना था कुछ और
अगली खबर पढ़ें

Gaffarbhai Nadiadwala- फिल्म निर्माता के निधन पर भावुक हुए अजय देवगन ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Picsart 22 08 22 13 03 52 227
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:36 AM
bookmark
RIP Gaffarbhai Nadiadwala- बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्म निर्माता गफ्फारभाई नाडियाडवाला (Gaffarbhai Nadiadwala) का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। 91 वर्षीय फिल्म निर्माता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। इनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने गफ्फार भाई (Gaffarbhai Nadiadwala) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है कि -" श्री गफ्फारभाई नाडियाडवाला के निधन पर गहरी संवेदना। मेरे पिता और वह हमारे सिनेमा के स्वर्ण युग के दौरान सहयोगी थे। ॐ शांति एजी नाडियाडवाला साब। नाडियाडवाला परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। गफ्फार भाई ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। इन्होंने हेरा-फेरी (2000), आवारा पागल दीवाना (2002) और वेलकम (2007) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। अपने 69 साल के करियर में इन्होंने 50 से भी अधिक फिल्मों का निर्माण किया है।
Godfather Teaser- सलमान खान का साउथ स्टार चिरंजीवी के साथ एक्शन का जलवा, देखें टीजर