Shehnaaz Gill- शहनाज गिल, सलमान खान के साथ करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में साथ नजर आएंगे दोनों

Picsart 22 04 29 12 33 57 009
शहनाज गिल का बॉलीवुड डेब्यू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:40 AM
bookmark

Shehnaaz Gill- कभी पंजाब की कैटरीना कैफ के रूप में टेलीविजन जगत के बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में कदम रखने वाली शहनाज गिल अब पूरे देश की शहनाज गिल बन चुकी है। रियलिटी शो बिग बॉस से पूरे देश में खूब पॉपुलैरिटी बटोरने वाली अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज एक जाना माना नाम बन चुकी है। इनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। टीवी की दुनिया में खूब पॉपुलैरिटी बटोर चुकी शहनाज गिल अब बड़े पर्दे पर अपना रंग जमाने आ रही है।

जी हां शहनाज गिल अब बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं बिग बॉस के होस्ट और अभिनेता सलमान खान कंटेस्टेंट के रूप में शहनाज गिल को काफी पसंद करते थे। यहां तक कि शो के खत्म हो जाने के बाद भी सलमान खान अक्सर शहनाज गिल को सपोर्ट करते नजर आए हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेता शहनाज गिल को बड़े पर्दे पर एक बड़ा मौका देने जा रहे हैं।

जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक सलमान खान की अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली Kabhi Eid kabhi Diwali)' के जरिए शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि शहनाज गिल की तरफ से अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Covid cases in Delhi- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस, 2 हफ्ते में 9 गुना ज्यादा मरीज

ये है कभी ईद कभी दिवाली के स्टार कास्ट-

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में (Salman Khan upcoming movie kabhi Eid kabhi Diwali) अभिनेता सलमान खान के साथ पूजा हेगडे लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। खबर आ रही है कि शहनाज गिल को इस फिल्म में आयुष शर्मा के ऑपोजिट (Shehnaaz Gill opposite to Ayush sharma) लाने का फैसला किया गया है। हालांकि अभी इस पर शहनाज गिल का कन्फर्मेशन आना बाकी है। परंतु शहनाज गिल के चाहने वाले उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

अगली खबर पढ़ें

Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet: क्यों साउथ एक्टर सुदीप पर भड़के अजय देवगन

Ajay devgan
Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet controversy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2022 03:29 PM
bookmark
Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet:  बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बुधवार को कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप (Kannada Star Kiccha Sudeep) को हिंदी भाषा और हालिया रिलीज फिल्म KGF: 2 पर उनके विवादास्पद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया (Controversial statement on KGF: 2) दी है। देवगन ने ट्विटर पर सवाल भी किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो साउथ इंडस्ट्री के मेकर्स अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज क्यों करते हैं? अजय देवगन ने ट्विटर पर किच्चा सुदीप को टैग करते हुए लिखा, “मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।” Ajay Tweet controversy अजय देवगन के ट्वीट पर सुदीप किच्चा प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप चिच्चा (Kiccha Sudeep) ने लिखा, “सर… मैंने उस लाइन को क्यों कहा, मेरे ख्याल से इसका संदर्भ उससे बिलकुल अलग है, जैसा कि आपने समझा है। जब मैं आपसे पर्सनली मिलूँगा तो इस बात पर डिसकस करूँगा कि मैंने वह बयान क्यों दिया था। यह बयान किसी को चोट पहुँचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। मैं अपने देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूँ सर। मैं चाहता हूँ कि यह टॉपिक यहीं पर खत्म हो, क्योंकि इसे अलग संदर्भ में लिया गया।” (Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet) Ajay Devgn Tweet एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया। केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा। यह कोई अपराध नहीं है सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी।!! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।” Kiccha Sudeep Tweet अजय देवगन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “आप एक दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए धन्यवाद। मैंने हमेशा फिल्म उद्योग को एक समझा है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा। शायद, अनुवाद में कुछ छूट गया था।” Tweet controversy Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet Shah Rukh Khan ने चौथी बार बदली ‘मन्नत’ के मेन गेट की ये चीज, जानिए क्या है वो चीज जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं
अगली खबर पढ़ें

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की 4 मई से होगी शुरुआत, 9 मई को मिलेगा निवेश करने का मौका

LIC 01
Source: India DNA
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2022 05:03 AM
bookmark
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े आईपीओ (LIC IPO) की लॉन्चिंग तारीख तय होना शुरु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 4 मई को LIC का IPO लॉन्च कर दिया जाएगा, और 9 मई तक निवेशक इस आईपीओ में अप्लाई करने के बाद फायदा ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बाबत LIC बोर्ड (LIC Board) की मंगलवार काफी अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें लॉन्चिंग की तारीख पर मुहर लगाई जानी है। बैठक में मुहर लगने की बात करें तो इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा जल्द हो जाएगी।

21000 करोड़ रुपये जुटाने को है तैयार

पहले सरकार देखा जाए तो सबसे बड़ी जीवन बीमा (LIC IPO) कंपनी में 5% हिस्सेदारी बेचने को लेकर तैयार हो गई थी, लेकिन अब आईपीओ की मदद से महज 3.5% हिस्सेदारी पेशकश होने जा रही है। आईपीओ को लेकर एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया जा चुका है। इस हिसाब से अब इस आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। हालांकि एक अधिकारी ने जानकारी दिया है कि मार्केट में डिमांड अच्छी रहती है तो सरकार इसे 5% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। 13 फरवरी को सेबी के पास बात की जाए तो दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को लेकर सरकार ने 31.62 करोड़ शेयरों की पेशकश करने का प्रस्ताव रखना शुरु किया था, जो कुल इक्विटी शेयरों का लगभग 5 प्रतिशत हो गया था।

विनिवेश का लक्ष्य किया जाना है हासिल ?

एलआईसी ने सेबी के पास देखा जाए तो जमा कराए DRHP में बात करें तो आईपीओ के लिए 5% तक हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिलना शुरु हो गई थी। जिसे अब कम करने के बाद 3.5 फीसदी किया जा चुका है। वहीं आईपीओ को लाने के लिए अंतिम तारीख 12 मई पर पहुंच गई है। इसके बाद दोबारा सेबी से इजाजत लेनी पड़ जाएगी। जब एलआईसी आईपीओ को ध्यान में रखने के बाद चर्चा शुरू कर दी गई थी तब सरकार ने इसका वैल्यूएशन 17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमाना लगाया गया था। लेकिन अब आईपीओ की बात करें तो हिट कराने के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।