Delhi News: पहले बेरहमी से की हत्या फिर बड़ौत ले जाकर पेट्रोल से जलाया

03 7
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:36 AM
bookmark

Delhi News: दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां दो लोगों ने 45 वर्षीय शख्स की हत्या करने के बाद उसका शव यूपी ले जाकर पेट्रोल से जला दिया था। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस इन हत्यारों तक पहुंच गई। दोनों हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में जुर्म स्वीकारते हुए खौफनाक कहानी बताई।

Delhi News

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर को शहबाद डेरी ए ब्लॉक में रहने वाले हिस्ट्री शीटर जयकुमार के लापता होने की सूचना मिली थी। जयकुमार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति घर नहीं लौटे हैं। वहीं परिवार वालों ने जयकुमार के अपहरण होने की आशंका जताते हुए शक के आधार पर दीपक व राजकुमार के नाम पर शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया लेकिन दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे।

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि जयकुमार को आखिरी बार दीपक व राजकुमार के साथ देखा गया था। इतना ही नहीं 27 नवंबर को जिस जगह जयकुमार की लोकेशन मिली थी, ठीक वहीं दीपक व राजकुमार की भी लोकेशन मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनाें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि दोनों ने जयकुमार द्वारा 2 साल पहले की गई मारपीट का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने बंदूक की नोंक पर जयकुमार को कार में बिठाया था। इसके बाद उसे एक सुनसान गोदाम ले जाकर लाठियों से पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कार में जयकुमार का शव रखकर दोनों यूपी के बड़ौत ले गए और वहां पेट्रोल डालकर उसके शरीर को आग लगा दी। पुलिस ने जयकुमार के शव के अवशेष व वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या व अपहरण का मामला दर्ज किया है।

bharat jodo yatra: नारी शक्ति को समर्पित कांग्रेस की 96वें दिन की यात्रा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharastra Crime: ट्रैक्टर ने चार स्कूली बच्चों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

Capture14
UP Crime:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:00 PM
bookmark
Maharastra Crime: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार स्कूली बच्चों को रौंद दिया जिससे एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की कुचलकर मौत हो गई।

Maharastra Crime:

शहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब बच्चों का एक समूह अर्जुनली स्थित अपने स्कूल से घर जा रहा था। उन्होंने कहा कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बच्चों के ऊपर चढ़ गया, जिससे हर्षला सोमनाथ विशे की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

UP Crime: दहेज हत्या में पति समेत तीन पर मुकदमा

अगली खबर पढ़ें

Assam: 50 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, 5 गिरफ्तार

23 10
Assam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:58 PM
bookmark

Assam: असम के कछार जिले में पुलिस ने करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Assam News

कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात आइजोल से सिलचर आ रही दो कारों को रोका।

उन्होंने भाषा से कहा कि दोनों कार से दो लाख याबा टैबलेट जब्त की गईं। यह मादक पदार्थ म्यांमा से मिजोरम के रास्ते तस्करी कर लाया जा रहा था। बाजार में इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की इस घटना में शामिल होने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह है। हमारा अभियान जारी है तथा हमें इस घटना के सिलसिले में और दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Sukhwinder Singh Sukhu: गरीबी को बेहद नजदीक से देखा है सुक्खू ने

G-20: भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक दिसंबर में बेंगलुरु में होगी

Mandus cyclone: मैंडूस चक्रवात से आंध्र प्रदेश में 1 की मौत, हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।