Noida News : कत्ल के इल्जाम में हुई कुत्तों की गिरफ्तारी

WhatsApp Image 2022 10 18 at 12.33.28 PM
Dogs arrested on charges of murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2022 07:13 PM
bookmark
 सोनिया खन्ना Noida News : नोएडा। शहर में पहली बार कत्ल के इल्जाम मे कुत्तों की गिरफ्तारी हुई है। कुत्तों के हमले में जख्मी आठ माह के अबोध बच्चे की मौत से गुस्साए सोसायटीवासियों के प्रदर्शन के बाद प्राधिकरण ने आनन-फानन यह कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम आठ माह के मासूम को तीन आदमखोर आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला था। बाद में इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई थी। सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में हुई इस घटना के विरोध में सोसायटीवासियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। उसके बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई कर आवारा और हमलावर कुत्तों को पकड़ने की मुहिम शुरू की।

Noida News :

कुत्तों के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी ही कई घटनाओं को आवारा कुत्तों ने अंजाम दिया है। इसमें पालतू कुत्ते भी पीछे नहीं हैं। पालतू कुत्तों ने भी राह चलते लोगों पर हमला बोलने की कई वारदातें हुईं हैं। 12 जुलाई को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी 82 साल की सुशीला त्रिपाठी को उनके घर में पल रहे पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। [video width="640" height="352" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221018-WA0112.mp4"][/video] 24 सितंबर को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में काला पत्थर रोड स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में बाहर से लौट रहे 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। इसके अलावा अभी 12 अक्टूबर को गाजियाबाद के वैशाली की एक सोसायटी में 11 साल की बच्ची तनिष्का अग्रवाल पर कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। सुरक्षा गार्डों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया। उसके तुरंत बाद कुत्ते ने फिर से काट लिया। दो बार के हमले में बच्ची की दोनों टांगों में 21 जख्म आए थे। देश की राजधानी दिल्ली भी आवारा कुत्तों से लोग दहशत में हैं। अभी कल 17 अक्टूबर को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने गली से गुजरती महिला को बुरी तरह काटकर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर जमा हुए लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया। कुत्ते के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। हरियाणा के फरीदाबाद में भी अब से कोई पांच दिन पहले 13 अक्टूबर को बल्लभगढ़ गांव मुजेड़ी में घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आवारा कुत्तों के हमला करने की ये वारदातें सिर्फ उदाहरण के तौर हैं। तमाम ऐसी घटनाएं होती हैं, जो मीडिया की सुर्खियां नहीं बनती हैं या उसकी जानकारी आम नहीं हो पाती हैं। नोएडा के कई सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण से कई बार आवारा कुत्तों के खौफ के बाबत शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब, एक अबोध बच्चे की मौत के बाद प्राधिकरण के अफसर नींद से जागे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि ये कार्रवाई कितने दिन और कितनी गंभीरता से की जाएगी। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जिससे भविष्य में आवारा कुत्ते के कारण किसी मां की गोद सूनी न हो।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : कत्ल के इल्जाम में हुई कुत्तों की गिरफ्तारी

WhatsApp Image 2022 10 18 at 12.33.28 PM
Dogs arrested on charges of murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2022 07:13 PM
bookmark
 सोनिया खन्ना Noida News : नोएडा। शहर में पहली बार कत्ल के इल्जाम मे कुत्तों की गिरफ्तारी हुई है। कुत्तों के हमले में जख्मी आठ माह के अबोध बच्चे की मौत से गुस्साए सोसायटीवासियों के प्रदर्शन के बाद प्राधिकरण ने आनन-फानन यह कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम आठ माह के मासूम को तीन आदमखोर आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला था। बाद में इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई थी। सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में हुई इस घटना के विरोध में सोसायटीवासियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। उसके बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई कर आवारा और हमलावर कुत्तों को पकड़ने की मुहिम शुरू की।

Noida News :

कुत्तों के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी ही कई घटनाओं को आवारा कुत्तों ने अंजाम दिया है। इसमें पालतू कुत्ते भी पीछे नहीं हैं। पालतू कुत्तों ने भी राह चलते लोगों पर हमला बोलने की कई वारदातें हुईं हैं। 12 जुलाई को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी 82 साल की सुशीला त्रिपाठी को उनके घर में पल रहे पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। [video width="640" height="352" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221018-WA0112.mp4"][/video] 24 सितंबर को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में काला पत्थर रोड स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में बाहर से लौट रहे 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। इसके अलावा अभी 12 अक्टूबर को गाजियाबाद के वैशाली की एक सोसायटी में 11 साल की बच्ची तनिष्का अग्रवाल पर कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। सुरक्षा गार्डों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया। उसके तुरंत बाद कुत्ते ने फिर से काट लिया। दो बार के हमले में बच्ची की दोनों टांगों में 21 जख्म आए थे। देश की राजधानी दिल्ली भी आवारा कुत्तों से लोग दहशत में हैं। अभी कल 17 अक्टूबर को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने गली से गुजरती महिला को बुरी तरह काटकर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर जमा हुए लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया। कुत्ते के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। हरियाणा के फरीदाबाद में भी अब से कोई पांच दिन पहले 13 अक्टूबर को बल्लभगढ़ गांव मुजेड़ी में घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आवारा कुत्तों के हमला करने की ये वारदातें सिर्फ उदाहरण के तौर हैं। तमाम ऐसी घटनाएं होती हैं, जो मीडिया की सुर्खियां नहीं बनती हैं या उसकी जानकारी आम नहीं हो पाती हैं। नोएडा के कई सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण से कई बार आवारा कुत्तों के खौफ के बाबत शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब, एक अबोध बच्चे की मौत के बाद प्राधिकरण के अफसर नींद से जागे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि ये कार्रवाई कितने दिन और कितनी गंभीरता से की जाएगी। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जिससे भविष्य में आवारा कुत्ते के कारण किसी मां की गोद सूनी न हो।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : दीपावली पर इन्द्रधनुषी रंगों की रोशनी से सराबोर नजर आएगा नोएडा

Ph 16
Noida will be seen drenched in the light of rainbow colors on Diwali
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2022 05:52 PM
bookmark
Noida News : नोएडा।  पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर समूची नोएडा नगरी इन्द्रधनुषी लाइटों की रोशनी से सराबोर नई नवेली दुल्हन सी नजर आएगी। इसके लिए युद्घस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित किया है। इसमें नोएडा के गौतमबुद्घ प्रवेश द्वार, चिल्ला बार्डर, कालिंदी कुंज, डीएनडी, झुंडपुरा नोएडा एक्सप्रेस वे जीरों प्वाइंट, कुलेसरा बार्डर को फसाड लाइटों से सजाया जा रहा है। हालांकि यहां पहले से लाइटिंग की गई है लेकिन जो भी मरम्मत का काम है उसे एक दो दिन में पूरा करना होगा।

Noida News :

इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-6 प्रशासनिक खंड के कार्यालय, सेक्टर-39 इएंडएम कार्यालय, जनस्वास्थ्य, सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल रूम, सेक्टर-5 जल खंड के अलावा सभी नलकूप के कार्यालय में लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा नोएडा की प्रमुख सड़कों एमपी-1,2 और 3 नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे , अंडरपास, एलिवेटड और एफओबी पर लाइटिंग की जाएगी। यहां सभी अंडरपासों में फसाड लाइटें लगाई जा चुकी है।