Ghaziabad News : गाजियाबाद हाॅर्स शो में घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे ,इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार ने जीती मोटर बाइक

WhatsApp Image 2022 12 19 at 4.33.02 PM
Ghaziabad News : Horsemen showed amazing feats in Ghaziabad Horse Show, Indian Navy's horseman Ankit Kumar won the motor bike
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Dec 2022 10:07 PM
bookmark
Ghaziabad news : गाजियाबाद हाॅर्स शो 2022 का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया। विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए कतर से इंटरनेशनल टेंट पैगिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शेख इशा अल फरोज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। गाजियाबाद हाॅर्स शो के आयोजक हाईटेक वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन विहांग गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद हाॅर्स शो में आईटीबीपी, बीएसएफ, असम राईफल्स, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस आदि के घुड़सवारों ने भाग लिया और अपने कारनामों ने सभी को हैरान कर दिया। घोड़ों के साथ घुड़सवारों का तालमेल व अनुशासन गजब का रहा।

Ghaziabad News :

  हार्स शो में घुड़सवारी तम्बू पेगिंग इवेंट में इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार नें 75 घुड़सवारों को पछाडकर पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कार के रूप में विवेक कोहली ने मोटरबाइक प्रदान। भारतीय घुड़सवारी तम्बू पेगिंग टीम के सदस्य व हरियाणा पुलकस टीम के कप्तान सुरेश कुमार ने बेस्ट राइडर की ट्रॉफी जीती। बेस्ट टीम का अवार्ड इंडियन नेवी की टीम को मिला। हाॅर्स शो के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल टेंट पैगिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शेख इशा अल फरोज ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। स्कूली बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और उसमें दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : गाजियाबाद हाॅर्स शो में घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे ,इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार ने जीती मोटर बाइक

WhatsApp Image 2022 12 19 at 4.33.02 PM
Ghaziabad News : Horsemen showed amazing feats in Ghaziabad Horse Show, Indian Navy's horseman Ankit Kumar won the motor bike
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Dec 2022 10:07 PM
bookmark
Ghaziabad news : गाजियाबाद हाॅर्स शो 2022 का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया। विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए कतर से इंटरनेशनल टेंट पैगिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शेख इशा अल फरोज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। गाजियाबाद हाॅर्स शो के आयोजक हाईटेक वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन विहांग गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद हाॅर्स शो में आईटीबीपी, बीएसएफ, असम राईफल्स, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस आदि के घुड़सवारों ने भाग लिया और अपने कारनामों ने सभी को हैरान कर दिया। घोड़ों के साथ घुड़सवारों का तालमेल व अनुशासन गजब का रहा।

Ghaziabad News :

  हार्स शो में घुड़सवारी तम्बू पेगिंग इवेंट में इंडियन नेवी के घुड़सवार अंकित कुमार नें 75 घुड़सवारों को पछाडकर पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कार के रूप में विवेक कोहली ने मोटरबाइक प्रदान। भारतीय घुड़सवारी तम्बू पेगिंग टीम के सदस्य व हरियाणा पुलकस टीम के कप्तान सुरेश कुमार ने बेस्ट राइडर की ट्रॉफी जीती। बेस्ट टीम का अवार्ड इंडियन नेवी की टीम को मिला। हाॅर्स शो के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल टेंट पैगिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शेख इशा अल फरोज ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। स्कूली बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और उसमें दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Crime News : ओयो होटल में गैंगरेप करने वाले गिरफ्तार

Arrested 380x214 2
Greater Noida Crime News: Reward crook caught stealing parts of Santro car
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:23 AM
bookmark
Greater Noida Crime News :  थाना कासना पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। तीनों आरोपियों ने गत दिनों एक किशोरी के साथ ओयो होटल में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।

Greater Noida Crime News :

थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि एक किशोरी के परिजनों ने शोएब, वसीम सहित चार लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी अपने परिचित से मिलने के लिए ओयो होटल गई थी जहां इन लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के साइट-5 से शोएब पुत्र मोहम्मद बादशाह निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर व वसीम पुत्र सलीम निवासी कासना को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा इस मामले में एक बाल अपचारी को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।