Delhi-NCR- 22 अक्टूबर से वायु गुणवत्ता हो सकती है बहुत खराब, GRAP का दूसरा चरण लागू

Picsart 22 10 21 12 42 57 587
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
Delhi-NCR- दिवाली का त्योहार करीब आते ही राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों की आबो हवा बिगड़ने लगी है। आशंका जताई जा रही है कि 22 अक्टूबर (शनिवार) से दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो सकती है। इस आशंका के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) का दूसरा चरण बुधवार से लागू कर दिया है। इसके लागू होने के बाद से होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में कोयला और लकड़ियों में आग जलाने पर प्रतिबंध लग गया है। जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

चार चरणों में विभाजित है GRAP-

‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए स्थिति की गंभीरता के अनुसार उठाए जाने वाले कदमों से जुड़ी योजना है। इसे दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार चरणों के तहत वर्गीकृत किया गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 201 से 300 के बीच यानी ‘खराब’ श्रेणी में होने पर प्रथम चरण लागू किया जाता है। वहीं, एक्यूआई के 301 से 400 के बीच यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में होने पर दूसरा चरण, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में होने पर तीसरा चरण और 450 से अधिक यानी ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में होने पर चौथा चरण लागू किया जाता है।

उपसमिति ने बैठक में की वायु गुणवत्ता संबंधी परिदृश्य की समीक्षा-

जीआरएपी के तहत कदम उठाने के लिए गठित उपसमिति ने बुधवार को एक बैठक के दौरान क्षेत्र में वायु गुणवत्ता संबंधी परिदृश्य की समीक्षा की। सीएक्यूएम ने एक आदेश में कहा कि यह पाया गया है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने का पूर्वानुमान है और राजधानी में शनिवार से ठंडी हवाओं और स्थायी वायुमंडलीय परिस्थिति के अनुमान के कारण 22 अक्टूबर से एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है। आदेश में कहा गया, ‘24 अक्टूबर को दिवाली के कारण स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।’ इसमें कहा गया है कि वायु गुणवत्ता और खराब होने से रोकने के लिए उपसमिति ने जीआरएपी के दूसरे चरण को लागू करने का फैसला किया है।

GRAP के दूसरे चरण में इन चीजों पर लगा है प्रतिबंध -

1. लकड़ी व कोयला - होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय आदि में तंदूर में लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल नहीं 2. डीजल जेनरेटर- इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल प्रतिबंधित इसके अलावा निजी गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाने का निर्देश। ट्रैफिक जाम वाली सड़कों पर ट्रैफिककर्मियों को लगाये जाने का निर्देश। निजी गाड़ियों का कम से कम इस्तेमाल कर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलने की सलाह दी गई। वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों के एयर फिल्टर समय-समय पर बदलने की सलाह।

पटाखों पर प्रतिबंध, पटाखे जलाने वाले पर नजर रखने के लिए 408 टीमें-

दिवाली से पहले पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए राजधानी में 408 टीमों का गठन किया गया है। इनमें राजस्व विभाग की 165 टीम, दिल्ली पुलिस की 210 टीम और डीपीसीसी की 33 टीमें शामिल हैं। दिल्ली सरकार लोगों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए 21 अक्टूबर से ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान शुरु करेगी । इस अभियान की शुरूआत सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में 51 हजार दीये जलाकर की जाएगी।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

पृथ्वी के वायुमंडल में हानिकारक गैसों, धूल कणों एवं सूक्ष्म जीवों की मिलावट को ‘वायु प्रदूषण’ कहा जाता है। वायुमंडल के प्रमुख प्रदूषक कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), सल्फर डाइ ऑक्साइड (SO2 ), अमोनिया (NH3 ), लेड (Pb), नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड (NO2 ) एवं कण पदार्थ (Particulate Matter-PM) हैं। (Air Quality Index – AQI) की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं इस सूचकांक में आठ प्रदूषकों को शामिल किया गया है। ये प्रदूषक- PM10, PM2.5., NO2, so2., CO., 03., NH3 और Pb हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अंतर्गत 6 वर्ग रखे गए हैं। प्रत्येक वर्ग का अलग-अलग कलर कोड (Color Code) है।  1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर 2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ 3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी 4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानी 5. 301-400 (बहुत खराब, लाल) अधिक समय तक ऐसे क्षेत्र में रहने से साँस की बीमारी 6. 401 से अधिक (खतरनाक, गहरा लाल) स्वस्थ लोगों पर भी प्रभाव पड़ता है।
दिवाली पर मिलेगा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को ओपन जिम का तोहफा
अगली खबर पढ़ें

Indian Army Chopper Crashed: सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Breaking copy
Breaking News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:24 AM
bookmark

Indian Army Chopper Crashed : शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। तूतिंग मुख्यालय (Tuting headquarters) के पास सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। राहत और बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Indian Army Chopper Crashed

समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये हादसा सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। अरुणाचल प्रदेश में डिफेंस पीआरओ ने इसकी जानकारी दी है।

एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि जिस जगह हादसा हुआ है वो जगह सड़क मार्ग से जुड़ी नहीं है। बचाव के लिए रेस्क्यू टीम फौरन भेजी गई। अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

NIA raid in Deoband : मुस्लिम धर्म के प्रमुख केंद्र देवबंद में बड़ा एक्शन, NIA के धड़ा धड छापे

अगली खबर पढ़ें

NIA raid in Deoband : मुस्लिम धर्म के प्रमुख केंद्र देवबंद में बड़ा एक्शन, NIA के धड़ा धड छापे

Ats
NIA raid in Deoband : राष्ट्रीय जांच एजेंसी और एटीएस ने की देवबंद में छापेमारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:50 AM
bookmark

NIA raid in Deoband उत्तर प्रदेश के इस्लामिक शिक्षा केंद्र देवबंद में गुरुवार की रात एक बार फिर से एटीएस ओर एनआईए द्वारा छापेमारी हुई है। देर रात तक देवबंद में एटीएस और एनआईए की छापेमार कार्रवाई चलती रही। कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। मोहल्ला बैरून कोटला स्थित एक धार्मिक स्थल के बाहर से टीम एक संदिग्ध को उठाकर अपने साथ ले गई।

NIA raid in Deoband

गुरुवार की रात देवबंद में एक बार फिर NIA और ATS ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कमांडो के साथ आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और एक धार्मिक स्थल के बाहर से संदिग्ध को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गए। हालांकि छापेमारी की इस कार्रवाई की स्थानीय अधिकारी अंजान है। गुरुवार रात एनआईए और यूपी एटीएस की टीम ने देवबंद के मोहल्ला बैरून कोटला, मोहल्ला सराय पीरजादगान और मोहल्ला लहसवाड़ा में कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। मोहल्ला बैरून कोटला स्थित एक धार्मिक स्थल के बाहर से टीम एक संदिग्ध को उठाकर अपने साथ ले गई।

आपको बता दें कि इससे पहले भी चार बार देवबंद में छापेमारी कर संदिग्धों को उठाया जाता रहा है। साल 2022 में एटीएस और एनआईए की टीम देवबंद में कई बार आ चुकी है। इस साल 13 मार्च को यूपी एटीएस की टीम ने देवबंद के हॉस्टल से इनामुलहक नामक युवक को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में पता चला था कि वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और लश्कर—ए—तोएबा के आतंकियों से जुड़ा है। इसके बाद 30 अप्रैल को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे बांगलादेशी युवक तलहा को एटीएस ने गिरफ्तार किया था।

पकड़े गए आरोपी के पास से बांग्लादेशी मुद्रा और पासपोर्ट की छायाप्रति बरामद हुई थी। आरोपी इस्लामी तालीम हासिल करने के बहाने देवबंद में रह रहा था। उसके बाद जून में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने यहां छापामारी कर मदरसा जकरिया से इस्लामी तालीम हासिल कर रहे रोहिंग्या छात्र मुजीबुल्लाह को हिरासत में लिया था। इसके बाद 31 जुलाई को एटीएस ने देवबंद में छापेमारी कर मदरसे से कर्नाटक के छात्र फारूक को हिरासत में ले गई थी। छात्र से टीम ने करीब आठ घंटे पूछताछ की थी। हालांकि टीम ने बाद में छात्र को छोड़ते हुए मदरसा प्रबंधन को सौंप दिया था।