PM Boris Johnson India Visit: भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर जोर

FQ1kfVwacAAxSRz
PM Boris Johnson India Visit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 03:52 PM
bookmark
PM Boris Johnson India Visit: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) आज से 2 दिवसीय यात्रा के तहत अहमदाबाद पहुंचें. वहां उनका भव्य स्वागत हुआ. वहीं शुक्रवार के दिन दिल्ली वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का मकसद भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. दोनों देश रक्षा, व्यापार के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं. आपको बता दू, कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine war) अपने चरम पर है. इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसर यूक्रेन की राजधानी कीव की सड़कों पर घूमते हुए भी दिखे थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच रूस-यूक्रेन मामले पर चर्चा होने की संभावना काफी कम है. >> यह भी पढ़े:- टाटा स्टील का बड़ा फैसला, युद्ध के बीच रूस के साथ बंद करेगी व्यापार [caption id="" align="aligncenter" width="360"]PM Boris Johnson India Visit Source:- ANI Twitter[/caption]

ब्रिटेन बनना चाहता है व्यापारिक साझीदार

गुजरात के अपने दौरे में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विज्ञान, स्वास्थ्य, तकनीकी के क्षेत्र में निवेश की घोषणा कर सकते हैं. इसके बाद शुक्रवार यानी कल बोरिस जॉनसन की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. इस मुलाकात में रक्षा व व्यापार समझौतों पर चर्चा होगी. बता दें कि ब्रिटेन का लक्ष्य है साल 2035 तक अपने व्यापार को 36.5 अरब डॉलर तक बढ़ाना है. एक समय था जब ब्रिटेन भारत का 3 सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार था लेकिन अब ब्रिटेन 17वें नंबर पर है. वर्तमान में भारत का सबसे ज्यादा व्यापार अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और चीन से होता है. >> यह भी पढ़े:-  दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का क़हर, कई खिलाड़ी अनफिट

PM Boris Johnson India Visit: मिलिट्री हार्डवेयर प्रोडक्शन पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच कई खास मुद्दों पर चर्चा होंगी. इस दोौरान भारत प्रशांत क्षेत्र (Indo pacific region) को लेकर भी बातची होगी जहां चीन आयेदिन अपना दबदबा बढ़ाने में लगा है जो कि भारत समेत ब्रिटेन के लिए भी चिंता का विषय है. PTI की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मेक इन इंडिया (Make in India) अभियान का हिस्सा बनने पर चर्चा करेंगे. ब्रिटेन रक्षा क्षेत्र में भारत के सा सहयोक करने का इच्छुक है और एकसाथ मिलिट्री हार्डवेयर का प्रोडक्शन करना चाहता है. (PM Boris Johnson India Visit) >> यह भी पढ़े:- अथिया शेट्टी और के एल राहुल जल्द करेंगे शादी: रिपोर्ट
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 03:36 PM
bookmark
Sanskrit : मा नो अग्नेऽवीरते परा दा दुर्वाससेऽमतये मा नो अस्यै। मा नः क्षुधे मा रक्षस ऋतावो मा नो दमे मा वन आ जुहूर्थाः॥ ऋग्वेद ७-१-१९॥ Hindi: हे परमात्मा! हम संतान विहीन अवस्था को ना पहुंचे। हम बुरे वस्त्र कभी धारण ना करें। हम कभी ज्ञान विहीन ना हो। हम कभी भूखे ना रहे। राक्षस प्रवृत्ति के लोग हम पर कभी हिंसा ना करें। हम घर हो या बाहर सदैव प्रसन्न रहें। (ऋग्वेद ७-१-१९) English : O divine! May we not reach the stage of the childless. May we never have to wear bad clothing. May we never be without knowledge. May we never be exposed to hunger. People of the demonic tendency may never inflict violence on us. We may always be happy, whether at home or outside. (Rig Veda 7-1-19)
अगली खबर पढ़ें

Russia-Ukriane War: टाटा स्टील का बड़ा फैसला, युद्ध के बीच रूस के साथ बंद करेगी व्यापार

Tata steel reuters sixteen nine
Russia-Ukriane War Tata Steel
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:05 AM
bookmark
Russia-Ukriane War News: भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) जल्द ही रशिया के साथ अपना कारोबार बंद करेगी. आपको बता दे, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते कई अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने रशिया में अपना बिजनेस रोका है और इस कड़ी में अब टाटा स्टील भी जुड़ने वाली नई कंपनी है. टाटा स्टील (Tata Steel) ने एक बयान में साफ किया कि कंपनी रशिया में ना तो कोई फैक्टरी को चलाती है, ना ही उनका वहां कोई ऑपरेशन हैं. रशिया मे कंपनी के कर्मचारी भी नहीं हैं. रशिया में कारोबार बंद करने का निर्णय हमने सोच समझकर किया गया है. >> यह भी पढ़े:- दिल्ली में बढ़े कोरोना मरीज, मास्क पहनना हो गया अनिवार्य, DDMA की बैठक में लिया फैसला

रशिया से कोयला आयात करती है टाटा स्टील

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक टाटा स्टील अपनी फैक्ट्रीयां चलाने और स्टील बनाने के लिए रशिया से कोयला आयात (coal import) करती है. भारत के अलावा कंपनी के स्टील कारखाने ब्रिटेन और नीदरलैंड में भी है. कंपनी का कहना है कि इन कारखानों में आपूर्ति सही रखने के लिए वैकल्पिक बाजारों से कच्चे माल का प्रबंध (Raw Material Management) किया जा रहा है. >> यह भी पढ़े:- अब दिल्ली में कार, SUV खरीदना हो सकता महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार

Russia-Ukriane War News: इंफोसिस भी रशिया से बाहर निकली

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने पिछले हफ्ते ही रशिया से बाहर आने की जानकारी दी थी. रशिया के यूक्रेन पर आक्रमण (Russia attack on Ukraine) करने के बाद कई देशों ने मॉस्को पर आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) लगाए गए है. इसके बाद से दुनिया भर की कईछोटी-बड़ी कंपनियों ने रूस से अपनी कारोबारी गतिविधियां बंद किया है. भारत की भी कई कंपनियों ने इस तरह के फैसले लिए हैं. हालांकि रशिया के यूक्रेन पर आक्रमण का विरोध करने के कई आधिकारिक मौकों पर भारत अनुपस्थित रहा.  ना ही भारत ने रशिया पर किसी तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसे लेकर भारत पर कई पश्चिमी देशों की ओर से लगातार दबाव बना हुआ है. >> यह भी पढ़े:- शहबाज शरीफ ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, शांतिपूर्ण संबंधों की मांग