Bulldozer Action : शाहीन बाग में MCD की कार्रवाई का खौफ, भाग रहे लोग!

Shaheen bag
Bulldozer Action
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:59 AM
bookmark

Bulldozer Action : दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एमसीडी (Bulldozer Action) द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब शाहीन बाग (Bulldozer Action) का नंबर लग गया है। शाहीन बाग में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर द्वारा दिए गए बयान के बाद अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। हाल यह है कि लोग अपना सामान समेट कर भाग रहे हैं।

Bulldozer Action in shaheen bag

आपको बता दें कि दो दिन पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि नगर निगम हमेशा दिल्ली को साफ सुथरा रखने के लिए कार्य करता है। नगर निगम की तरफ से जेसीबी चलती रहती है, एक की जरूरत पड़ेगी तो एक चलाएंगे और 10 की जरूरत पड़ेगी तो 10 चलवाएंगे। जिन इलाकों को हमने चिन्हित किया है उसमें ओखला, शाहीनबाग़, मदनपुर खादर श्रीनिवासपुरी, संगम विहार, जसोला ओखला सब्जी मंडी जैसी जगहों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भी कई जगह अपना कब्जा जमा रखा है। हम सरकारी जमीन खाली करवा के जनता को समर्पित करने का काम करेंगे।"

एमसीडी के मेयर के इस बयान के बाद शाहीन बाग क्षेत्र में हड़कंप मचा हुुआ है। उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जिन्होंने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। अवैध रुप से अतिक्रमण कर रहे लोग अब नए आशियाने की तलाश में अपना सामान समेट कर इधर उधर जा रहे हैं।

दिल्ली में अतिक्रमण को लेकर और नगर निगम की कार्रवाई पर राजनीति भी तेज़ हो गई है। आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा के बुलडोजर एक्शन पर घेरने की कोशिश कर रही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक चिट्ठी के माध्यम से भाजपा पर उगाही करने और एमसीडी चुनाव को टालने पर सवाल उठा रहे हैं।

अतिक्रमण पर दिल्ली में एमसीडी की तरफ से कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने भी एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट खासतौर से शाहीन बाग और ओखला से जुड़ा हुआ था। अमानतुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, " बौखलाई हुई भाजपा MCD से जाते-जाते जनता को परेशान करने में जुटी है, अब ना इन के मेयर रहे और ना ही पार्षद। ओखला विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में बीजेपी के बुलडोजर चलाने की कुछ खबरें आ रही हैं, जनता को मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि फिक्र ना करें, इंशाल्लाह किसी को भी नुकसान नहीं होने देंगे"

अगली खबर पढ़ें

Mutibagger Stock: इस स्टॉक की 3 रूपये से कम पर हो रही थी लिस्टिंग, फिलहाल 112 से अधिक है कीमत

Images 2 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2022 05:31 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए यह साल ठीक नहीं लग रहा है। इस साल घरेलू बाजार (Share Market) में अब तक 3.30 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई है। इस कारण पिछले साल देखा जाए तो फायदे सीमित (Mutibagger Stock) होना शुरू हो गए हैं। पिछले एक साल में अब बाजार की बढ़त सिमटकर 15 फीसदी से नीचे पहुंच गया है। हालांकि दूसरी तरफ कुछ मल्टीबैगर स्टॉक की वजह से बाजार में बदलाव आना शुरू हो गया है और इस साल अभी तक इन्वेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न मिलना शुरू हो गया है। कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation) इन्हीं स्टॉक्स की सूची में शामिल है। साल 2022 की शुरुआत में देखा जाए तो इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की वैल्यू 3 रुपये से कम होने के बाद लिस्ट कर रही थी। अभी इसका भाव 113 रुपये के करीब पहुंचना शुरू हो गया है। इस दौरान कैसर कॉरपोरेशन स्टॉक ने 2.92 रुपये से बढ़कर 112.85 रुपये तक के सफर में केवल चार महीने में 3,765 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न देना शुरू कर दिया है। यह उन चुनिंदा मल्टीबैगर स्टॉक्स (Mutibagger Stock) में से एक माना जा रहा है, जिसने तब जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न मिल रहा है, जब बाजार बिकवाली का शिकार होकर नुकसान में पहुंचना शुरू हो गया था।

लगातार कैसर कॉरपोरेशन स्टॉक में हो रही है बढ़त

कैसर कॉरपोरेशन के शेयर को देखा जाए तो चाल पर गौर करें तो हैरान करने वाली बातें सामने आना शुरू हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह में ये स्टॉक 92लगातार बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है। कैसर कॉरपोरेशन के शेयर की चाल में काफी उछाल हुई है। इन चीजों से हैरान करने वाली चीज निकलकर आई है। पिछले एक सप्ताह में यह स्टॉक 92.95 रुपये से करीब 21.50 फीसदी चढ़ने के बाद 112.85 रुपये पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। इस दौरान लगातार पांच सेशंस में इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया था जिसका मतलब है कि ये स्टॉक में इससे अधिक बढ़त नहीं हो सकती। पिछले एक महीने में देखा जाए तो स्टॉक 45 रुपये से उठकर 112.85 रुपये पर पहुंच चुका है। यानी इस दौरान कैसर कॉरपोरेशन ने करीब 150 की छलांग लगाया था।    
अगली खबर पढ़ें

Indian navy Bharti 2022 : नौसेना में 127 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Indian navy
Indian navy Bharti 2022 : नौसेना में 127 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2022 05:22 PM
bookmark

Indian navy Bharti 2022 : भारतीय नौसेना (Indian navy Bharti)  में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। नौसेना ने फार्मासिस्ट, फायरमैन और पेस्ट कंट्रोल वर्कर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भर्ती विज्ञापन जारी होने से 60 दिन यानी 26 जून तक है। नौसेना भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है।

Indian navy Bharti 2022

नौसेना भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

फार्मासिस्ट- 1 पद फायरमैन- 120 पद पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 6 पद

भारतीय नौसेना भर्ती 2022 आवश्यक योग्यता

फार्मासिस्ट- 10वीं पास होना चाहिए।

फायरमैन- 10वीं पास होने के साथ शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए। लंबाई 165 सेंटीमीटर कम से कम होनी चाहिए। आईएसटी मेंबर को लंबाई में 2.5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। चेस्ट बिना फुलाए 81.5 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए।

पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 10वीं पास होना चाहिए। हिंदी/रीजनल लैंग्वेज लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

>> Corona virus भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, हैरान करने वाले आंकडे

आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 56 साल होनी चाहिए।

चयन प्रणाली उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

कहां भेजना है आवेदन फॉर्म फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एसओ सीपी के लिए), हेडक्वॉर्टर्स वेस्टर्न नेवल कमांड, बलाड पीयर, टाइगर गेट के नजदीक, मुंबई- 400001