pimples : खराब लाइफ स्टाइल से होती है मुहासों की समस्या

WhatsApp Image 2023 03 03 at 10.31.11
Pimples: Bad lifestyle causes the problem of pimples.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:15 AM
bookmark
  pimples :  अक्सर हमारे शरीर की त्वचा पर मवाद या छोटे बड़े लाल, काले थक्के दिखने लगते हैं, सामान्य रूप से ये त्वचा विकार मुंहासे कहलाते हैं। मुहांसे एक त्वचा संबंधी समस्या है, जो किशोरावस्था में लगभग सभी को होती है किंतु इसका तात्पर्य यह नहीं कि अधेड़ उम्र के लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। यह एक साधारण त्वचा विकार है जो आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन लेवल में वृद्धि के के कारण होता है। एंड्रोजन हार्मोन तेल ग्रंथियों के आकार को बढ़ाता है, जिससे तेल का उत्पादन भी बढ़ जाता है। जब हमारी स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया इस तेल को अवशोषित करने का काम करते हैं तो हमारी स्किन में इरिटेशन अथवा खुजली होने लगती है और इस कारण हमारे छिद्र अवरुद्ध हो जाते हैं जिस कारण त्वचा पर मुंहासे पैदा हो जाते हैं।

 एंड्रोजन हार्मोन लेवल में वृद्धि के कारण होते हैं मुहासे

शरीर के अन्य भाग की तुलना में मुहांसे अधिकतर हमारे गालों और नाक पर पनपते हैं, इसके साथ ही पीठ के ऊपरी हिस्से या कंधों पर भी होते हैं। कुछ लोगों में मुंहासे आकार में बड़े होकर मवाद युक्त गांठों के रूप में भी विकसित हो जाते हैं। इनमें सूजन और लालपन के साथ दर्द और जलन होती है। मुंहासे के दो प्रकार गैर भड़काऊ मुंहासे ज्वलनशील मुंहासे होते हैं। गैर भड़काऊ मुंहासों में शामिल हैं ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स। ज्वलनशील में पिंपल्स, पस्ट्यूल्स, पिंड, सिस्ट शामिल हैं।

मुहासों से युवाओं में आत्मविश्वास की कमी और डिप्रेशन

कुल मिलाकर मुँहासा त्वचा संबंधी आम रोगों में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बीमारी है क्योंकि इसका सीधा असर किसी की भी सुंदरता पर पड़ता है, जिससे ज्यादातर युवाओं में आत्मविश्वास की कमी और डिप्रेशन जैसी समस्या देखी गई है। किंतु इससे चिंतित होने की अधिक आवश्यकता नहीं क्योंकि डॉक्टर से या घरेलू नुस्खों से भी इसका उपचार संभव है।

अच्छे लाईफ स्टाइल से हम इसे काफी हद तक रोक सकते हैं

वैसे तो मुँहासों का होना आम बात है लेकिन अपने खान पान, रोजमर्रा की आदतों और तरीकों में बदलाव करके अथवा अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करके मुँहासों का आना कुछ हद तक कम कर सकते हैं जैसे पूरे दिन में 10–12 गिलास पानी पीकर, हरी सब्जियों एवं चुकंदर चुकंदर, अनार (खाने से खून की कमी दूर होती है।), नींबू (विटामिन-सी), दही, सेब, बेरीज, आदि के सेवन व बर्गर, पिज़्ज़ा या बाहर के फास्ट फूड को छोड़कर, रात के समय हल्का भोजन करने के बाद कुछ देर घूमकर आदि। इसके अतिरिक्त साफ सुथरे रहकर और चेहरे को हल्के हाथों से फेस वॉश लगाकर चेहरा धोना चाहिए ध्यान रहे कि चेहरा अधिक बार ना रगड़ें वैसे तो मुंहासे किसी विशेष प्रकार के खाने से होने वाला रोग नहीं ना ही यह कोई ऐसी समस्या है जिसका इलाज बहुत दुर्लभ है लेकिन अच्छे लाईफ स्टाइल से हम इसे काफी हद तक रोक सकते हैं, हमें बस यह खयाल रखना है कि हम खाते समय खयाल रखें कि क्या हमारी सेहत के लिए ठीक है या क्या नहीं। मुंहासे हो जाने पर बिना सोचे समझे किसी भी प्रकार की क्रीम या फेस वॉश यूज़ करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें, क्योंकि कई लोग मुंहासे आने पर उसका उपचार जल्द से जल्द करना चाहते हैं मगर जल्दबाजी किसी भी प्रकार के उपचार का सबसे बड़ा विकार है, लोगों को चाहिए कि वे धैर्य रखें और किसी स्किन डॉक्टर से ज़रूर परामर्श करें। आपने यह तो सुना ही होगा कि प्रिवेंशन इज बैटर देन क्योर अर्थात् इलाज से बेहतर बचाव है अतः यदि हम पहले ही व्यायाम, साफ – सफाई और घर के पौष्टिक आहार तथा फल आदि को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तो काफी हद तक मुंहासे ही क्या विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव संभव है। अंततः स्वस्थ रहें और इलाज नहीं रोकथाम करें।

Shraddha Kapoor Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले कॉफी शॉप पर काम करती थी श्रद्धा कपूर

   
अगली खबर पढ़ें

pimples : खराब लाइफ स्टाइल से होती है मुहासों की समस्या

WhatsApp Image 2023 03 03 at 10.31.11
Pimples: Bad lifestyle causes the problem of pimples.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:15 AM
bookmark
  pimples :  अक्सर हमारे शरीर की त्वचा पर मवाद या छोटे बड़े लाल, काले थक्के दिखने लगते हैं, सामान्य रूप से ये त्वचा विकार मुंहासे कहलाते हैं। मुहांसे एक त्वचा संबंधी समस्या है, जो किशोरावस्था में लगभग सभी को होती है किंतु इसका तात्पर्य यह नहीं कि अधेड़ उम्र के लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। यह एक साधारण त्वचा विकार है जो आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन लेवल में वृद्धि के के कारण होता है। एंड्रोजन हार्मोन तेल ग्रंथियों के आकार को बढ़ाता है, जिससे तेल का उत्पादन भी बढ़ जाता है। जब हमारी स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया इस तेल को अवशोषित करने का काम करते हैं तो हमारी स्किन में इरिटेशन अथवा खुजली होने लगती है और इस कारण हमारे छिद्र अवरुद्ध हो जाते हैं जिस कारण त्वचा पर मुंहासे पैदा हो जाते हैं।

 एंड्रोजन हार्मोन लेवल में वृद्धि के कारण होते हैं मुहासे

शरीर के अन्य भाग की तुलना में मुहांसे अधिकतर हमारे गालों और नाक पर पनपते हैं, इसके साथ ही पीठ के ऊपरी हिस्से या कंधों पर भी होते हैं। कुछ लोगों में मुंहासे आकार में बड़े होकर मवाद युक्त गांठों के रूप में भी विकसित हो जाते हैं। इनमें सूजन और लालपन के साथ दर्द और जलन होती है। मुंहासे के दो प्रकार गैर भड़काऊ मुंहासे ज्वलनशील मुंहासे होते हैं। गैर भड़काऊ मुंहासों में शामिल हैं ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स। ज्वलनशील में पिंपल्स, पस्ट्यूल्स, पिंड, सिस्ट शामिल हैं।

मुहासों से युवाओं में आत्मविश्वास की कमी और डिप्रेशन

कुल मिलाकर मुँहासा त्वचा संबंधी आम रोगों में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बीमारी है क्योंकि इसका सीधा असर किसी की भी सुंदरता पर पड़ता है, जिससे ज्यादातर युवाओं में आत्मविश्वास की कमी और डिप्रेशन जैसी समस्या देखी गई है। किंतु इससे चिंतित होने की अधिक आवश्यकता नहीं क्योंकि डॉक्टर से या घरेलू नुस्खों से भी इसका उपचार संभव है।

अच्छे लाईफ स्टाइल से हम इसे काफी हद तक रोक सकते हैं

वैसे तो मुँहासों का होना आम बात है लेकिन अपने खान पान, रोजमर्रा की आदतों और तरीकों में बदलाव करके अथवा अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करके मुँहासों का आना कुछ हद तक कम कर सकते हैं जैसे पूरे दिन में 10–12 गिलास पानी पीकर, हरी सब्जियों एवं चुकंदर चुकंदर, अनार (खाने से खून की कमी दूर होती है।), नींबू (विटामिन-सी), दही, सेब, बेरीज, आदि के सेवन व बर्गर, पिज़्ज़ा या बाहर के फास्ट फूड को छोड़कर, रात के समय हल्का भोजन करने के बाद कुछ देर घूमकर आदि। इसके अतिरिक्त साफ सुथरे रहकर और चेहरे को हल्के हाथों से फेस वॉश लगाकर चेहरा धोना चाहिए ध्यान रहे कि चेहरा अधिक बार ना रगड़ें वैसे तो मुंहासे किसी विशेष प्रकार के खाने से होने वाला रोग नहीं ना ही यह कोई ऐसी समस्या है जिसका इलाज बहुत दुर्लभ है लेकिन अच्छे लाईफ स्टाइल से हम इसे काफी हद तक रोक सकते हैं, हमें बस यह खयाल रखना है कि हम खाते समय खयाल रखें कि क्या हमारी सेहत के लिए ठीक है या क्या नहीं। मुंहासे हो जाने पर बिना सोचे समझे किसी भी प्रकार की क्रीम या फेस वॉश यूज़ करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें, क्योंकि कई लोग मुंहासे आने पर उसका उपचार जल्द से जल्द करना चाहते हैं मगर जल्दबाजी किसी भी प्रकार के उपचार का सबसे बड़ा विकार है, लोगों को चाहिए कि वे धैर्य रखें और किसी स्किन डॉक्टर से ज़रूर परामर्श करें। आपने यह तो सुना ही होगा कि प्रिवेंशन इज बैटर देन क्योर अर्थात् इलाज से बेहतर बचाव है अतः यदि हम पहले ही व्यायाम, साफ – सफाई और घर के पौष्टिक आहार तथा फल आदि को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तो काफी हद तक मुंहासे ही क्या विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव संभव है। अंततः स्वस्थ रहें और इलाज नहीं रोकथाम करें।

Shraddha Kapoor Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले कॉफी शॉप पर काम करती थी श्रद्धा कपूर

   
अगली खबर पढ़ें

Weight Loss : वजन बढ़ना है अगर परेशानी तो अभी शुरु करें अपनी दिनचर्या में ये बदलाव और पाएं मोटापे से जल्द राहत 

Screenshot 2023 03 02 095313
Weight Loss: If you want to gain weight, then start this change in your routine now and get quick relief from obesity.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:25 AM
bookmark
  Weight Loss :  आज के समय में बढ़ता वजन देश ओर दुनिया भर के लोगों की एक मुख्य समस्या बना हुआ है. हम सभी पहले भी इस समस्या से परेशान तो थे लेकिन कोविड़ के बाद तो इसने एक बहुत बड़ी समस्या का रुप ले लिया है. अगर बात करें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तो उसकी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा लोग मोटापे की समस्या से ग्रसित हैं. वहीं यूएन स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोविड 19 के बाद तो इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है जो आने वाले समय में ये एक भयावह समस्या भी बन सकती है.

Weight Loss :

ये तो बात हुई चिंता की लेकिन क्या हम इस चिंता से मुक्त हो सकते हैं? तो इसका आसान सा जवाब है "हां". अगर हम सभी अपनी जीवन शैली में अभी से ही कुछ बुनियादी बदलाव करते हैं तो हम सभी इस पर बहुत अच्छे से नियंत्रित कर सकते हैं इन बदलावों से मिलेगी 100 प्रतिशत मोटापे से मुक्ति  प्रकृति हो या हमारी जीवनशैली ये सभी हमें मोटापे से बचाने के कई उपाय सुझाती नजर आती हैं. बस आवश्यकता है खुले हाथों से उसे गले लगा लेने की. अगर हम अपने रोजमर्रा के कामों में खुद को थोड़ा नियमित कर लें और प्रकृति के साथ अपना संबंध बनाएं तो बेशक हम सभी बढ़ती हुई चर्बी की समस्या से मुक्त हो सकते हैं. तो फिर देर किस बात की आइये जल्दी से जान लेते हैं वो कुछ रहस्य जो हमें देंगे एक बेहतरीन फिगर और अच्छी हेल्थ  सुबह उठते ही प्राणायाम को शामिल करें, योग हमारे जीवन का एक बेहद जरुरी कार्य है. योग में प्राणायाम का उपयोग करके हम अपने मोटापे की समस्या से 80% तक निजात पाने में सफल हो सकते हैं. यह एक धीमा प्रोसेस लग सकता है लेकिन यह ऎसा चमत्कार है जो अपना असर जरुर दिखाता है और इस बात को विज्ञान भी इंकार नहीं करता है. अगर नहीं कर सकते हैं प्राणायाम तो सुबह उठकर कम से कम 200 कदम अवश्य चलें, अब आप कह सकते हैं की हम तो वैसे ही बहुत चलते हैं आखिर इतना चलने से क्या हो जाएगा. तो एक बात ध्यान रखें की हम जब भी सूर्योदय होने से पहले या सूर्योदय होने के आधे घंटे के बाद यदि 200 कदम चलते हैं तो, यह हमारी मांसपेशियों में मौजूद चर्बी को बहुत तेजी से घटाने वाली क्रिया होती है. शरीर की चयापचय प्रणाली पर इसका सीधा असर भी होता है. सूर्य से निकलने वाली किरणें सबसे अधिक प्रभावशाली उसी समय होती हैं जिसे विज्ञान ने भी अपनी सहमती प्रदान की है. [caption id="attachment_71314" align="aligncenter" width="504"]Weight Loss: If you want to gain weight, then start this change in your routine now and get quick relief from obesity. Weight Loss: If you want to gain weight, then start this change in your routine now and get quick relief from obesity.[/caption] अपने खानपान में गर्म-सर्द का विशेष रुप से ख्याल रखें. मोटापे में सबसे बड़ी समस्या खाने पीने में हम सभी की लापरवाही चर्बी की अधिकता का कारण बनती है. मौसम में जैसे बदलाव होते हैं हम तुरंत ही उस बदलाव के विपरित काम करने लगते हैं. जैसे सर्दी जाते ही गर्मी के आने से पहले ही ठंडा अधिक मात्रा में लेने लगते हैं जो सबसे हानिकारक होता है हमारे स्वास्थ्य के लिए. इसका सीधा असर शरीर में मौजूद वसा पर पड़ता है और इसके कारण वसा का गलना धीमा हो जाता है जिसके कारण मोटापा धीमी रफ्तार से हमें कब जकड़ लेता है पता ही नहीं चलता है. इसलिए जरूरी है की इन कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए जिससे हेल्थ रहेगी फिट और मोटापा हो जाएगा दूर.