WHO Corona: कोरोना का संकट टला नहीं है, COVID19 के कई नए वेरिएंट आ सकते है-WHO

Coronavirus 4914026 1280
Corona XE Variant Second patient of XE variant of Corona found in Mumbai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:54 AM
bookmark
WHO Corona: भारत में डेली पॉजिटिव रेट दिन प्रति दिन कम हो रहे है। इस वजह से ये साफ़ है की, कोरोना की तीसरी लहर कमजोर हो रही है। पर WHO (World Health Organization) ने कोरोना वायरस के वेरिएंट्स और सब-वेरिएंट्स को लेकर चेतावनी दी है। WHO के प्रमुख वैज्ञानिक सौम्य स्वामिनाथन ने शुक्रवार को कहा कि, 'अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। कई सारे अलग-अलग म्यूटेशन वेरिएंट्स पाए गए हैं। इसलिए कोरोना महामारी के कई वेरिएंट और सब-वेरिएंट्स आने वाले दिनों में पाए जा सकते हैं। इसलिए हमें चाहिए की, सावधानी बर्ते और यह कभी नहीं समझना चाहिए कि हम कोरोना महामारी के आखिरी दिनों में हैं।' WHO के प्रमुख वैज्ञानिक सौम्य स्वामिनाथन से पहले WHO कोविड 19 टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी चेतावनी दी थी कि, 'ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वेरिएंट नहीं हैं। उन्होंने कहा था, 'हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं पर सब कुछ जान गए हैं, ऐसा कहना गलत होगा। >> जरूर पढ़े:- उन्नाव में दलित लड़की की हत्या का आरोप जिस सपा नेता के बेटे पर लग रहा, वे पार्टी में नहीं: अखिलेश हम वायरस को लगातार ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं, पर इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है। अभी इसका लैटेस्ट म्यूटेशन ओमिक्रोन वेरिएंट है। हालांकि यह आखिरी वेरिएंट नहीं है। भविष्य में अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।' उन्होंने बताया की, 'हमें इतना करना जरूरी है कि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेजी लाए। ओमिक्रोन के ही आधार पर WHO कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट्स पर नजर बनाए हुए है। कोरोना का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है। नए वेरिएंट्स पर अब नजर बनाए हुए है। कोरोना वायरस का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।' >> जरूर पढ़े:- Omicron Sub-Variant: ओमाइक्रोन सब-वेरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है : WHO भारत समिट राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी दिखी गई है। पहली बार कोरोना वायरस के एक हजार से कम मरीज मिले है। इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में केवल 977 नए केस मिले थे, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घट कर 1.73 हो गई है। अभी दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना संक्रमित के मामले हैं। कोरोना से मौत के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी पिछले 24 घंट में 24 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि नए संक्रमित मरीजों में से अधिक तर घर बैठे ट्रीटमेंट लेकर ठीक हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती कराने वालो की संख्या कम है। (WHO Corona New) >> जरूर पढ़े:- Petrol Diesel Prices: रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के कारन महंगा हुआ कच्चा तेल
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान, जयंत चौधरी नहीं डाल पाए वोट

Vote 4
UP Elections 2022 Live Updates
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2022 12:44 PM
bookmark
UP Elections 2022: नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav First Phase Voting) के पहले चरण के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई है. मतदान (Up Chunav) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चला. पहले चरण (UP 1st Phase Voting) में 58 विधानसभा क्षेत्रों में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में यूपी में 60.17 फीसदी मतदान हुआ. इन चुनाव में रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी वोट नहीं डाल पाए. वह मथुरा नहीं पहुंच पाए. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर (Noida Election), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग हुई है. इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा. UP Elections 2022 Live Updates: यूपी में पहले चरण के चुनाव (UP Chunav) में शामली की 4 विधानसभा सीटें, मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीटें, बागपत की 3 विधानसभा सीटें, मेरठ की 7 विधानसभा सीटें, गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटें, हापुड़ की 3 विधानसभा सीटें, गौतम बुद्ध नगर (Noida News) की 3 विधानसभा सीटें, बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटें, अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटें, मथुरा की 5 विधानसभा सीटें व आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान (UP Assembly Elections) हुआ है. चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूह एडीआर के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के पहले चरण के लिए 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 12 महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं और छह पर हत्या का आरोप है.

यूपी चुनाव (UP Assembly Elections Live Updates) से जुड़ी पल पल की अपडेट यहां जानिये-

- सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. - उत्‍तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73 फीसदी, मेरठ में 34.51 फीसदी, बागपत में 38.01 फीसदी, गाजियाबाद में 33.40 फीसदी, हापुड़ में 39.97 फीसदी, नोएडा में 30.53 फीसदी, बुलंदशहर में 37.03 फीसदी, अलीगढ़ में 32.07 फीसदी, मथुरा में 36.26 फीसदी और आगरा में 36.93 फीसदी मतदान हुआ है. - मेरठ के किठौर विधानसभा सीट के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का मामला आया है. - सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं. इसका इरादा आप जरूर समझिए. योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेज इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं.' - उत्‍तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 22.83 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, बागपत में 22.30 फीसदी, गाजियाबाद में 18.54 फीसदी, हापुड़ में 22.80 फीसदी, नोएडा चुनाव (Noida Election) में 19.23 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, मथुरा में 20.73 फीसदी और आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ है. - गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. - यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर की बूथ संख्‍या 421 पर दो बार ईवीएम खराब हो गई. इससे ढाई घंटे से वोटिंग नहीं हो पा रही है. - यूपी के शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी, उन्‍हें बदला जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम - 11 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड़ में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान - सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार संगीत सोम ने कहा है, 'हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्‍योंकि हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास. राज्‍य के लोग तुष्टिकरण की राजनीति को नहीं देखना चाहते हैं. - मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव सामान्‍य चुनाव नहीं है, यह चुनाव राज्‍य के विकास और महिला सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले पांच साल में हमने संपन्‍न उत्‍तर प्रदेश की आधारशिला रखी है. - मथुरा से बीजेपी उम्‍मीदवार और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही गोवर्धन मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. - कैराना के बूथ नंबर 299 में मतदान शुरू. - मथुरा के बूथ नंबर 139 पर मतदान हो रहा है. - हापुड़ के बूथ नंबर 257 पर मतदान हो रहा है.   10 हजार से अधिक मतदान केंद्र पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये थे. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए.
अगली खबर पढ़ें

OMG सात साल की बच्ची कमाती है एक करोड़ से ज्यादा रुपये, जानिए कैसे

Nastya 1
OMG सात साल की बच्ची कमाती है एक करोड़ से ज्यादा रुपये, जानिए कैसे
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Feb 2022 09:12 PM
bookmark

OMG  क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक सात साल की बच्ची एक महीने में कितने रुपये कमा सकती है। हम आपको बताते हैं कि एक सात वर्षीय बालिका एक महीने में एक करोड़ 21 लाख रुपये से भी ज्यादा एक महीने में कमाती है। हैरत की बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर करोड़ो लोग उसके फॉलोअर हैं। यह बालिका इंटरनेट पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं रुस की रहने वाली सात वर्षीय एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया की। वो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से हर महीने 1 करोड 21 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है। यह बालिका यूट्यूब पर अपनी आलीशान ज़िंदगी और शानदार छुट्टियों से जुड़ी हुई वीडियो शेयर करती रहती है।

>> Ajab शादी के दिन बोली दुल्हन, कसने के लिए इस तरह खींचे…

यह बालिका दुनिया के सबसे बड़े चाइल्ड यूट्यूबर के तौर पर जानी जाती है। एनास्तासिया के यूट्यूब चैनल को 250 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बच्चों से जुड़े हुए कंटेंट और उसकी ज़िंदगी से जुड़ी सुंदर तस्वीरें भरी पड़ी हैं। छोटी सी उम्र में ही बच्ची प्राइवेट जेट में सफर करती है। बच्ची की कामयाबी के पीछे भी दिलचस्प कहानी है।

[caption id="attachment_16693" align="alignnone" width="475"]OMG सात साल की बच्ची कमाती है एक करोड़ से ज्यादा रुपये, जानिए कैसे OMG सात साल की बच्ची कमाती है एक करोड़ से ज्यादा रुपये, जानिए कैसे[/caption]

एनास्तासिया को छोटी सी उम्र में ही मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी होने की बात डॉक्टर ने कही थी, हालांकि ये बात बाद में गलत निकली लेकिन उसके माता-पिता ने इस भ्रम में एक फैसला लिया। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर यूट्यूब पर बेटी के लिए Like Nastya नाम का चैनल शुरू किया। पहले इस चैनल पर पढ़ाई-लिखाई से जुड़े हुए प्रोजेक्ट दिखाए जाते थे, जो एनास्तासिया के लिए होते थे। 2 साल के अंदर ही चैनल को अच्छी लोकप्रियता हासिल हो गई। पिछले साल तो ये चैनल यूट्यूब के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चैनल्स में शुमार हो गया।