इन राशि वालों के शुरु होने वाले हैं सुनहरे दिन, रुपयों की जमकर होगी आवक

Astrology
astrology
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2021 08:58 PM
bookmark

दिसंबर का प्रथम सप्ताह समाप्त हो चुका है। सोमवार से ​वर्ष 2021 के इस महीने का दूसरा सप्ताह शुरु हो जाएगा। गुजरते वर्ष और आने वाले नववर्ष से हर किसी को बहुत उम्मीदें होती हैं। सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद पैसे (Money) को लेकर होती है। सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास बहुत धन (Money) का आगमन हो। 8 दिसंबर को शुक्र ग्रह (planet venus) राशि (zodiac sign) बदलकर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो कि 4 राशि वालों पर जबरदस्‍त धन-वर्षा करेंगे।

शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, ऐशोआराम, शोहरत, कला, सौन्दर्य और रोमांस का कारक ग्रह माना गया है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी की बेशुमार कृपा बरसती है। शुक्र का यह गोचर 4 राशि वालों को जबरदस्‍त लाभ कराएगा।

मेष मेष राशि वाले जातकों पर शुक्र ग्रह जमकर मेहरबान होने वाले हैं। इन्‍हें हर काम में सफलता मिलेगी। खूब धन लाभ होगा. परिवार पर पैसा भी लुटाएंगे। कुल मिलाकर यह समय बेहद खुशहाली लाने वाला साबित होगा। जीवनसाथी या लव पार्टनर के साथ रिश्‍ता नई ऊंचाईयों को छुएगा।

वृषभ वृषभ राशि वालों के लिए भी शुक्र का राशि परिवर्तन बेहद शुभ है। इनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। अप्रत्‍याशित जगहों से पैसा मिलेगा। रुपये पैसों की तंगी खत्‍म होगी। सुख-सुविधाओं और सौंदर्य पर खर्च करेंगे। आप यात्रा पर जा सकते हैं और परिवार के साथ बहुत अच्‍छा समय बिताएंगे.

मिथुन मिथुन राशि वालों के लिए भी आने वाला समय अच्‍छा रहने वाला है। समाज आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। काफी समय से चली आ रही पुरानी समस्‍याएं हल होंगी। कैरियर के लिए समय अच्‍छा रहेगा।

कन्या कन्‍या राशि वाले शुक्र की कृपा से नया घर या वाहन खरीद सकते हैं। निवेश कर सकते हैं जो लाभदायी साबित होगा। लव और लाइफ पार्टनर के साथ रिश्‍ते अच्‍छे रहेंगे। कुछ ऐसा काम करेंगे जो आपको खुशी और सुकून देगा।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
अगली खबर पढ़ें

शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने से मिलती है धन-दौलत और शोहरत

Shukra 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2021 08:19 PM
bookmark

नवग्रह में शुक्र (shukra) ग्रह अपना अलग ही महत्व रखते हैं। शुक्र ग्रह के मजबूत होने से भौतिक सुख, यश, धन (happiness, success, wealth) और खुशहाल दांपत्य जीवन (married life)  होता है। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए कौन से उपाय कर सकते हैं आइए जानें।

1. शुक्र देव को स्वच्छता बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर शुक्र की कृपा चाहते हैं तो अपने शरीर को साफ रखना शुरू कर दें। रोजाना नहाएं और साफ कपड़े पहनें। शुक्र प्रसन्न रहेगा। इसके साथ ही अपने घर और खासकर बेडरूम की साफ-सफाई का ध्यान रखें। नहाने के पानी में इलायची डालकर स्नान करें और नहाते समय इस मंत्र का जाप करते रहें “ॐ द्रां द्रं द्रौं सः शुक्राय नमः”

2. शुक्रवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें। इस दिन सुबह जल्दी उठकर साफ कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करें और सफेद मिठाई और सफेद फूल चढ़ाएं। इस तरह शुक्र को भी शांत किया जा सकता है।

3. शुक्र देव का पसंदीदा रंग सफेद और गुलाबी है। ऐसे में शुक्रवार के दिन सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनना काफी शुभ होता है। अगर आप कहीं यात्रा करते हैं तो सफेद रुमाल अपनी जेब में रखें, यात्रा सफल होगी। शुक्रवार के दिन सफेद चीजें जैसे दूध, दही, मिठाई, कपड़े आदि का दान करें। शुक्र देव आप पर प्रसन्न रहेंगे।

4. शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें और उन्हें भोजन भी कराएं। सफेद वस्त्र, खिलौने, कलम आदि जैसी साफ सफेद वस्तुओं का दान करें। कन्या पूजन के बाद कन्याओं के पैर छूना न भूलें। इस दिन किसी जरूरतमंद कन्या को भोजन कराने का प्रयास करें। इन उपायों को करने से शुक्र विशेष फल देगा।

5. शुक्रवार का व्रत रखें। इस दिन फलों के आहार पर रहने की कोशिश करें। अधिक समस्या हो तो सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दिन लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें। इससे शुक्र देव बहुत प्रसन्न होते हैं।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

दिसंबर में कैसा रहेगा बाजार का हाल, शेयर बाजार का क्या होगा हाल

locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:15 AM
bookmark

ज्योतिष शास्त्र का वायदा-कारोबार से गहरा संबंध है। व्यापारिक वस्तुओं के दैनिक उतार-चढ़ाव के अध्ययन के बाद ही वस्तुओं का क्रय-विक्रय करना सफल व्यापारी की कुंजी है। यहां पर दिसंबर माह 2012 में बाजार का क्या हाल रहेगा। किस वस्तु में तेजी व मंदी रहेगी तथा सोना-चांदी के भाव में क्या उतार चढ़ाव आएगा, उसकी सभी जानकारी प्रदान की गई है। 1 दिसंबर को बुध ज्येष्ठा तथा शुक्र उत्तराषाढा नक्षत्र में आ गया है। घी, गुड, खांड, चावल में तेजी आएगी तथा सोना चांदी, अलसी एवं अरंड में मंदी बनी रहेगी। 2 दिसंबर को सूर्य भी ज्येष्ठा नक्षत्र में आकर बुध के साथ मेल कर गए हैं, इसलिए सभी प्रकार के वस्त्रों सोना चांदी, चावल, गेहूं, जौं, चना, अलसी, सरसो, हींग, गुग्गल, पारा, गुड़ व खांड में तेजी आएगी। 4 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में आकर सूर्य, बुध व केतु के साथ मेल कर गया है, इसलिए सोना चांदी आदि धातुओं, गुड़, रुई, सरसो, सोयाबीन, तिलहन, मिर्च, बेसन तथा अन्य सभी किरयाना वस्तुओं के भावों में तेजी आने की संभावना है। 5 दिसंबर, रविवार को चंद्रदर्शन होने से गुड़, तेल, सोना चांदी में तेजी, रुई में घटाबढ़ी से मंदी बनी रहेगी। 7 दिसंबर को राहु कृतिका, केतु अनुराधा नक्षत्र में आने से सोना चांदी आदि धातुओं, घी, दूध, मूंग व गुड़ में मंदी बनी रहेगी। 8. दिसंबर को शुक्र मकर राशि में आकर शनि के साथ मेल करेगा। शेयर, अफीम, क्रूड आयल, गुड़, खांड, घी तथा गेहूं व चना आदि सभी अनाजों में तेजी होगी। रुई, चांदी में पहले घटा बढ़ी के बाद तेजी बनी रहेगी। 9 दिसंबर को मंगल अनुराधा नक्षत्र में केतु के साथ मेल करेगा तथा बुध धनु राशि में आएगा, जिससे रुई, कपास, गेहूं, लाल मिर्च, लाल चंदन आदि लाल रंग की वस्तुओं में तेजी आएगी, जबकि चांदी, घी, आदि कुछ वस्तुओं में कुछ मंदी बनी रहेगी। घटाबढ़ी के बीच मंदी का यह रुख 14 दिसंबर तक बना रहेगा। 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आकर बुध के साथ मेल करेगा। रुई, कपास, सूत, तिल, तेल, सोना चांदी आदि में तेजी बनी रहेगी। 18 दिसंबर को बुध पूर्वा षाढा नक्षत्र में आने से सोना चांदी, गेहूं चावल आदि वस्तुओं में कुछ मंदी बनी रहेगी, जबकि बिनौला व खल तेज होंगे। 19 दिसंबर को शुक्र ग्रह वक्री हो जाएंगे। शुक्र शनि के साथ है, इसलिए बाजार की लाइन एकदम परिवर्तन करेगी। कुछ वस्तुओं में एकदम मंदी बनेगी। शेयर बाजार, चांदी, घी, क्रूड आयल, गर्म वस्त्रों में तेजी बनी रहेगी। अनाज व चना आदि मंदे रहेंगे। 21 दिसंबर को शनि के श्रवण नक्षत्र आने से गुड़, खांड, नमक, गेहूं, चावल, चना आदि अनाजों, अलसी में अच्छी तेजी का झटका लगने की संभावना है। 22 दिसंबर को बुध पश्चिम में उदय होने से रुई, चांदी, घी, मूंग में घट बढ़ के बीच पहले मंदी और बाद में मामूली तेजी देखने को मिलेगी। 27 दिसंबर को बुध उत्तरा षाढा नक्षत्र में शुक्र के साथ एकनक्षत्र संबंध बनाएगा। चना आदि अनाजों में मंदी का माहौल रहेगा। सोना चांदी कुछ तेज होंगे। 28 दिसंबर को सूर्य पूर्वाषाढा नक्षत्र तथा मंगल ज्येष्ठा नक्षत्र में आने से तिल, तेल, सरसो, बिनौला, गुड़, खांड, हल्दी, गुग्गल, चमड़ा, कपूर, उनी वस्त्र, चांदी में तेजी बनी रहेगी। 29 दिसंबर को बुध, मकर रााशि में आकर शुक्र के साथ मेल करेगा। सोना चांदी, रुई, क्रूड आयल, तिल, सरसो, सोयाबीन व लोहे में तेजी बनी रहेगी। 30 दिसंबर को वक्री शुक्र, धनु राशि में सूर्य के साथ मेल करेगा। जो बाजार के रुख को एकदम बदल सकता है। सावधानी पूर्वक कार्य करें। गेहूं, जौं, चना आदि अन्न, सोना चांदी आदि धातुओं, सभी प्रकार वस्त्रों व शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहेगा।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी