PM Modi : विश्व में युवाओं के सामने नए अवसरों का संकट, लेकिन भारत में नौकरियों की संभावनाएं बढ़ रही हैं : प्रधानमंत्री मोदी

12 11 2022 pmmodi 23199109
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:11 AM
bookmark
 

PM Modi : नयी दिल्ली, 22 नवंबर कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध के चलते विश्व में पैदा हुई कठिन आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पूरे विश्व में युवाओं के सामने नए अवसरों का संकट है लेकिन भारत में सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नई नौकरियों की संभावना लगातार बढ़ रही है।

PM Modi :

युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला’’ के तहत मंगलवार को 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें और कहा कि युवाओं को रोजगार देने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी और युद्ध के संकट के बीच पूरे विश्व में युवाओं के सामने नए अवसरों का संकट है लेकिन भारत में सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नई नौकरियों की संभावना लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कुल 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के 45 स्थानों पर सौंपी गई। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है और वहां आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है।मोदी ने कहा, ‘‘बड़ी बात ये कि नए अवसर युवाओं के लिए उनके अपने शहर, अपने गांवों में बन रहे हैं। इससे युवाओं के सामने अब पलायन की मजबूरी कम हुई है और वो अपने क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग भी कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्टार्ट-अप्स से लेकर स्वरोजगार तक, अंतरिक्ष से लेकर ड्रोन तक, आज भारत में युवाओं के लिए चौतरफा नए अवसरों का निर्माण हो रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार नौकरियां उपलब्‍ध कराने के लिए मिशन मोड में काम रही है और पिछले एक महीने से इसी प्रकार के अभियान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यही डबल इंजन की सरकार का डबल फायदा है। देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्त पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।’’ज्ञात हो कि ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान का प्रमुख मुद्दा है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे जोर शोर से उठाया भी है। मोदी ने कहा कि राजग शासित राज्यों में सिर्फ पिछले एक महीने के भीतर हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक महीने में सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात ने हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नियुक्ति पत्र सौंपे। जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़ में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया और युवाओं को नौकरियां दी गई।’’ उन्होंने कहा कि गोवा और त्रिपुरा भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि युवाओं की प्रतिभा और उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। कोरोना वैश्विक महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में युवाओं के सामने नए अवसरों का संकट है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ ये कह रहे हैं कि भारत के पास अपनी आर्थिक सामर्थ्य दिखाने और नए अवसरों को बढ़ाने का एक स्‍वर्णीम मौका है।’’ उन्होंने कहा कि आज भारत सर्विस एक्सपोर्ट्स के मामले में विश्व की बड़ी महाशक्ति बन गया है और अब तो विशेषज्ञ भी भरोसा जता रहे हैं कि भारत विनिर्माण के क्षेत्र में विश्व का पावर हाउस बनेगा। मोदी ने कहा, ‘‘इसमें प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) जैसी योजनाओं की बड़ी भूमिका होगी। लेकिन इसका मुख्य आधार भारत का कौशल युक्त युवा ही होगा।’’ उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएलआई योजना में ही देश में 60 लाख नए रोजगार का सृजन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘मेक इन इंडिया अभियान हो, वोकल फॉर लोकल हो, लोकल को ग्लोबल ले जाने का अभियान हो, ये सभी योजनाएं देश में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बना रही हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित देशों में विशेषज्ञों को एक बड़े संकट का डर है लेकिन अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारत के पास आर्थिक क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आज जो उन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, वह महज एक प्रवेश बिन्दु है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नौकरी प्राप्त कर चुके युवा अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास करने में कभी कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब हुआ (नियुक्ति पत्र मिलने का) कि प्रगति का एक नया विश्व आपके सामने खुल चुका है। आप अपने को अधिक से अधिक योग्य बनाएं। काम करते-करते योग्यता बढ़ाएं, ज्ञान अर्जित करते-करते योग्यता बढ़ाएं, अपने वरिष्ठ जनों से अच्छी चीजें सीख कर अपनी योग्यता बढ़ाएं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भी युवाओं की तरह निरंतर सीखने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भीतर के विद्यार्थी को कभी मैं मरने नहीं देता हूं। हर किसी से मैं सीखता हूं। हर छोटी चीज से सीखने का प्रयास करता हूं। और यही वजह है कि आज मुझे एक साथ अनेक काम करने में कभी संकोच नहीं होता है... कोई झिझक नहीं होती है... मैं कर पाता हूं। आप भी कर सकते हैं।’’ इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स ‘‘कर्मयोगी प्रारंभ’’ की भी शुरुआत की। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इस प्रशिक्षण से जरूर जुड़ें और इससे जुड़े अपने अनुभव जरूर साझा करें। प्रधानमंत्री ने इससे पहले अक्टूबर महीने में ‘‘रोजगार मेला’’ की शुरुआत की थी। उन्होंने एक समारोह में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। पिछली बार जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गई थी, उनके अतिरिक्त इस बार शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी एवं पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की गई है। ज्ञात हो कि देश में बेरोजगारी का मुद्दा तूल पकड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और विभागों को स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया था।

MP News : बाघ के बाड़े पर पत्थर फेंके जाने की घटना को लेकर रवीना के ट्वीट के बाद जांच शुरू

अगली खबर पढ़ें

Chhattisgarh News : धान खरीद केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

Kharid centre
छत्तीसगढ़ धन खरीदी सेंटर की फाइल फोटो।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:58 AM
bookmark
Chhattisgarh News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में धान खरीदी केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के वीडियो में प्रदर्शनकारियों को लाठी-डंडों से सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है।

Chhattisgarh News :

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कांडेकेला गांव के ग्रामीणों ने भेजीपदर गांव में संचालित धान खरीदी केंद्र को कांडेकेला में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 130सी पर धुरवागुडी गांव के करीब चक्का जाम कर दिया था। चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को लगातार समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। दोपहर बाद जब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से बात करने पहुंचे, तब वे अपनी मांग को तत्काल पूरा करने की जिद करने लगे। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया और सड़क पर फंसी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने लगे।

Viral Dulha Dulhan: खूब वायरल हो रही 3 फीट के दूल्हा दुल्हन की ये शादी

घटना के वीडियो में प्रदर्शनकारी ग्रामीण एक पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाते और उसे पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त बल को मौके पर भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Chhattisgarh News :

इससे पहले, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा था कि उन्हें भेजीपदर धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने में कोई समस्या नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकारी अधिकारियों की शिकायत के आधार पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

MP News : बाघ के बाड़े पर पत्थर फेंके जाने की घटना को लेकर रवीना के ट्वीट के बाद जांच शुरू

Picsart 22 10 26 09 54 49 421
Raveena Tandon
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:24 AM
bookmark

MP News : भोपाल,  बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Bollywood actress Raveena Tandon) ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि कुछ बदमाश पर्यटक भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के बाड़े पर पत्थर फेंकते हैं, जिसके बाद उद्यान के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की बड़ी झील के तट पर स्थित है।

MP News :

रवीना ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘वन विहार, भोपाल, मध्य प्रदेश। कुछ बदमाश पर्यटक बाघों पर पत्थर फेंकते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं-पत्थर फेंकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं। अपमान के अधीन हैं वे।’’ जवाब में इस उद्यान के प्रबंधन ने कहा कि वह पहले ही घटना की जांच कर रहा है। इस तरह के कृत्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय हैं। एक ट्वीट में इस उद्यान के प्रबंधन ने कहा, ‘‘वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ऐसे किसी भी कृत्य के खिलाफ ‘कतई बरदाश्त न करने’ की नीति का पालन करता है, जिससे जानवरों को शारीरिक नुकसान हो सकता है। हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल होने से बचें, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।’’

  वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की संचालक पी पी बालाकृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रवीना द्वारा साझा किए गए वीडियो में किसी को वास्तव में पत्थर फेंकते हुए नहीं दिखाया गया है, लेकिन कोई जोर-जोर से बोलत नजर आ रहा है कि ‘पत्थर किसने मारा?’ उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो में दिख रहे दो लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं, चिल्ला रहे हैं और (साइकिल की) घंटी बजा रहे हैं। हमने उद्यान के गेट पर उनकी तस्वीरें लगाई हैं और उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।’’ अधिकारी ने बताया कि इन पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘इसके अलावा, हम निगरानी में लापरवाही के लिए अपने कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांग रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूरे उद्यान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Viral Dulha Dulhan: खूब वायरल हो रही 3 फीट के दूल्हा दुल्हन की ये शादी