spicejet flight के विंग में लगी आग, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, देखें VIDEO

Spicejet flight
spicejet flight
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:33 AM
bookmark
spicejet flight : पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट के एक विंग में आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

spicejet flight

फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आपको बता दें, फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दिल्ली जा रही है। [caption id="attachment_27300" align="alignnone" width="600"]spicejet flight spicejet flight[/caption] पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एएनआई को बताया कि स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली जा रही थी। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है। https://twitter.com/ANI/status/1538422107779936256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538422107779936256%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fpatna%2Fspicejet-flight-returned-to-patna-airport-after-engine-issues-says-airport-official-688449.html प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक हो गई है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है।

Agnipath: कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू, सरकार वापस ले ये योजना-प्रियंका

Agnipath Yojana बिहार बंद और बवाल, सुबह 4 से रात 8 बजे तक ट्रेन बंद

अगली खबर पढ़ें

Agnipath: कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू, सरकार वापस ले ये योजना-प्रियंका

Priyanka gandhi
Agnipath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:57 AM
bookmark

Agnipath: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विवाद के बाद अब इस योजना को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। कांग्रेस भी पूरी तरह से युवाओं के समर्थन में सड़क पर उतर आई है और सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की जा रही है। रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित तमाम वरिष्ठ नेता जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह युवाओं के लिए ठीक नहीं है।

Agnipath

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कोविड के बहाने से सरकार ने 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। सरकार सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रही है। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

अग्निपथ योजना सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है। देशभर में सरकार की इस योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले पर सियासत भी गर्मा चुकी है। विपक्षी दल सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिस तरह कृषि कानून को वापस लेना पड़ा था उसी तरह अब अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा।'

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा था, ''8 सालों से लगातार सरकार ने 'जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें 'माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना पड़ेगा।"

अगली खबर पढ़ें

Agnipath Yojana बिहार बंद और बवाल, सुबह 4 से रात 8 बजे तक ट्रेन बंद

Train 1
Train schedule change
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jun 2022 06:47 PM
bookmark

Agnipath yojana : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रेलवे ने ऐलान किया है कि हिंसक विरोध की वजह से बिहार में सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के अंदर अभी तक हिंसक प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। अकेले बिहार में अभी तक रेलवे की करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।

Agnipath yojana

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया था। इस बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला था। बंद के दौरान कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुईं। रेलवे स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि हिंसक घटनाओं में अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने 50 कोच और 5 इंजन को आग के हवाले कर दिया था।

देशभर में 350 से अधिक ट्रेनें रद्द मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिपथ योजना के विरोध में अभी तक पूरे देश में 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही वहां मौजूद सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं। रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

गाजियाबाद में सक्रिय हैं ‘जल माफिया’, प्रतिदिन कर रहे हैं 12 करोड लीटर जल दोहन